Loading election data...

विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच नहीं था कोई मतभेद, पूर्व CAG विनोद राय ने अफवाहों को किया खारिज

पूर्व सीएजी और बीसीसीआई प्रशासकों की समिति के प्रमुख रहे विनोद राय ने स्पष्ट किया कि उन्हें विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद की कोई जानकारी नहीं थी. न ही उन्होंने अपनी किताब में ऐसी किसी बात का जिक्र किया है. उन्होंने केवल इतना लिखा है कि कुंबले के अनुशासन से युवा खिलाड़ी डरते थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 6:11 PM

बीसीसीआई प्रशासकों की समिति (सीओए) के पूर्व प्रमुख और पूर्व सीएजी विनोद राय की किताब सामने आने के बाद एक बार फिर विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद को हवा मिली है. 2017 में मीडिया रिपोर्टों ने हमेशा दिखाया कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और तत्कालीन मुख्य कोच कुंबले के बीच मतभेद थे लेकिन विनोद राय ने स्पष्ट कर दिया कि उनके संज्ञान में ऐसा कुछ भी नहीं लाया गया था.

अनिल कुंबले और विराट कोहली के मतभेद की बात नहीं लिखी

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विनोद राय ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद थे. उनके बीच कोई मतभेद नहीं थे. मैंने केवल इतना लिखा है कि जब अनिल कुंबले के अनुबंध को नवीनीकृत करने का समय आया, तो हमने टीम से परामर्श किया और फिर विराट ने कहा कि टीम के जूनियर सदस्य अनिल कुंबले से उनके कड़े अनुशासन के कारण भयभीत महसूस करते हैं.

Also Read: अनिल कुंबले को कोच पद से इस्तीफा देने के लिए किया गया था बाध्य, विनोद राय की किताब से हुआ खुलासा
कोच पर निर्णय लेने का अधिकार सलाहकार समिति के पास

विनोद राय ने एएनआई से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्पष्ट किया कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद का न तो मेरे पास कोई जानकारी थी और न ही मैंने ऐसा लिखा है. विनोद राय ने यह भी स्पष्ट किया कि कोच के चयन का निर्णय उनकी जिम्मेदारी नहीं थी बल्कि यह क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का काम था. उन्होंने कहा कि बोर्ड बोर्ड ने विराट कोहली को समझाने की कोशिश की कि कोच का चयन क्रिकेट की सलाहकार समिति (CAC) द्वारा किया जाता है.

इस मुद्दे पर सचिन, लक्ष्मण और गांगुली से की बात

उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली सीएसी ने पहले केवल अनिल कुंबले को कोच के रूप में चुना था. मैंने यह बात किताब में तब लिखी थी जब सीएसी कोच का चयन कर रही थी कि आप लोग टीम और कोच से बात करें क्योंकि हम बाहरी थे. अगर सचिन, सौरव और वीवीएस जैसे सीनियर खिलाड़ी खिलाड़ियों से बात करें तो इसका असर अलग होता है और अगर हम बात करें तो यह उतना प्रभावी नहीं होगा. तो, इन तीनों ने कप्तान और कोच से बात की.

Also Read: विराट कोहली ने कहा अनिल कुंबले के अनुशासन से डरते थे खिलाड़ी, पूर्व CAG विनोद राय ने किताब में किया जिक्र
कुंबले एक बेहतर कोच : विनोद राय

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विनोद राय को 2017 में प्रशासकों की चार सदस्यीय समिति (सीओए) में प्रमुख के पद पर नियुक्त किया था. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कुंबले एक अच्छे कोच थे, हमें अनिल कुंबले से बेहतर कोच नहीं मिल सकता था और इसीलिए कुंबले को चुना गया था. एकमात्र दुर्भाग्य यह था कि कुंबले को केवल एक साल का अनुबंध मिला.

Next Article

Exit mobile version