ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, आईसीसी ने दिवाली उत्सव के वीडियो में दिया संकेत

आईसीसी ने दिवाली उत्सव पर एक वीडियो शेयर किया है. उसमें यह साफ लग रहा है कि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम न्यूजीलैंड है. हालांकि शनिवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के बाद यह फैसला होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

By AmleshNandan Sinha | November 11, 2023 5:19 PM

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अब भी रेस में हैं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने एक वीडियो में इस बात के संकेत दे दिया है कि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. लगभग यह भी स्पष्ट है कि भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलना होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दूसरे और तीसरे नंबर पर ही रहेंगे.

15 नवंबर को होगा पहला सेमीफाइनल

इसी समीकरण पर रहा जाए तो पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. आईसीसी के वीडियो का मानें तो शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम मैच से पहले ही पाकिस्तान का विश्व कप अभियान समाप्त हो गया है.

Also Read: पाकिस्तान ने किया चमत्कार, तभी होगी नैया पार! देखें ENG vs PAK मुकाबले की खास बातें

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड रेस में

देखा जाए तो सेमीफाइनल के आखिरी स्थान के लिए समीकरण सरल है. अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट की शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड प्रबल दावेदार है. इस जीत से उनका नेट रन रेट बढ़कर +0.743 हो गया है. जबकि पाकिस्तान उनसे एक स्थान नीचे है. लेकिन सेमीफाइनल जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान को केवल जीत नहीं, बल्कि बड़ी जीत चाहिए होगी. क्योंकि उनका नेट रन रेट +0.036 है.

इंग्लैंड पर पाकिस्तान की दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

मौजूदा स्थिति के अनुसार, अगर पाकिस्तान एनआरआर पर न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा. और अगर उन्हें पहले गेंदबाजी करने को कहा जाता है, तो उन्हें पांच ओवर से भी कम समय में लक्ष्य हासिल करना होगा. जो लगभग असंभव है. क्योंकि इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रही है और 40 ओवर में 240 रन बना चुका है. ऐसे में उसे पांच ओवर में हराना नामुमकिन है.

Also Read: World Cup 2023: इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं

Next Article

Exit mobile version