22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : इन क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस के खिलाफ छेड़ी जंग, वीडियो जारी कर दिया ये संदेश

कोरोना वायरस से बचने के लिए सचिन तेंडुलकर और रोहित शर्मा, शिखर धवन ने वीडियो जारी कर दिया संदेश

कोरोना ने जैसे ही भारत में तेजी से पांव पासरने लगा लोग धीरे धीरे डर के साये में जीने लगे और इसी चीज का फायदा उठाकर कुछ लोग सोशल मीडिया में अफवाह उड़ा कर लोगों को भ्रमित करने लगे. जिसके बाद प्रशासन इसको लेकर बार बार अपने संदेश में कहा कि घबराएं नहीं बल्कि सफाई का विशेष ध्यान रखें. इसको लेकर सरकार और प्रशासन बेहद सतर्क है. अब कोरोना से बचाव को लेकर क्रिकेटर भी सामने आने लगे हैं और वीडियो जारी कर जागरूकता का संदेश दे रहे हैं.

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने आज अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से अपील की कि इस घातक वायरस को हराने के लिए देश के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाएं और अगर बहुत जरूरी न हो कुछ दिन दोस्तों से न मिलें.

मास्टर ब्लास्टर का यह वीडियो 1 मिनट 21 सेकेंड का है. जिसमें उन्होंने हिन्दी से वीडियो का कैप्शन लिखा है.

सचिन ने इंडिया फाइट्स कोरोना हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भी टैग किया है.

कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा ने भी ट्वीट कर लोगों को कोरोना से बचने का संदेश दिया था. उन्होंने कहा था ‘‘मैं दुनिया भर के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के प्रयासों की सराहना करता हूं जिन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का उपचार करके अपने जीवन को खतरे में डाला.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं जिन्होंने अपने परिजनों को गंवाया है. ख्याल रखें, सुरक्षित रहें.’

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर में ही अपनी पर फिटनेस ध्यान दे रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ये हमेशा से ही एक मौका रहता है कि ऐसे वक्त में कुछ नया करें और अपने आप को सुरक्षित रखें फिलहाल प्रकृति की गोद में रहना अच्छा लगता है. और सब लोग मजबूती के साथ रहें. आप भी देखें ये क्रिकेटर लोगों को किस प्रकार से संदेश दे रहे हैं

left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid

वहीं रविचंद्रन अश्विन ने इस मुद्दे पर लोगों के सामने एक बेहद प्रासंगिक और गंभीर सवाल पूछा है उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं. वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिये खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं. सोच समझकर जवाब देने के लिये कुछ कड़े सवालों का सामना करें. सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें

गौरतलब है कि भारत में अब तक 152 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें 3 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भी इसे महामारी करार दिया है. और ये आंकड़ा हर दिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें