Loading election data...

Women IPL की टीमें खरीदने में इन पांच फ्रेंचाइजी ने दिखायी दिलचस्पी, मार्च में होगा लीग का आयोजन

बीसीसीआई महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर कमर कस चुका है. मार्च में इसके पहले संस्करण के होने की उम्मीद है. पांच टीमें इसमें भाग लेंगी. टीमों को खरीदने के लिए पांच आईपीएल फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इनमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल है.

By AmleshNandan Sinha | January 5, 2023 12:56 PM

बीसीसीआई ने इस साल मार्च में होने वाली पहली पांच टीमों की महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) में टीमों को खरीदने के लिए बोली आमंत्रित की है. आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी में से पांच ने टाइम्स ऑफ इंडिया से पुष्टि की है कि वे महिला टीम खरीदने के लिए उत्सुक हैं. इनके नाम चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स हैं. सभी डब्ल्यूआईपीएल में एक टीम में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं.

सीएसके के सीईओ ने की पुष्टि

सीएसके ने आईटीटी दस्तावेज खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हमने बोली दस्तावेज खरीदने के लिए आवेदन किया है. अब हमें इसके इकॉनॉमी के बारे में पता लगाना होगा. यदि सीएसके के पास महिला टीम नहीं होगी तो यह अच्छा नहीं लगेगा. हम चाहेंगे महिला क्रिकेट को बढ़ावा दें. बता दें कि सीएसके पुरुष आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान हैं.

टीम खरीदने के लिए अधार मूल्य तय नहीं

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक, बीसीसीआई ने टीम खरीदने के लिए बेस प्राइस तय नहीं किया है. जो एक बुद्धिमानी भरा फैसला है. अगर आप बहुत अधिक आधार मूल्य रखते हैं, तो आप संभावित निवेशकों को डरा देंगे. मुझे लगता है कि हर कोई इतना स्मार्ट है कि कोई पैसा नहीं खोना चाहता. वे कुछ नुकसान को नदरअंदाज कर सकते हैं, लेकिन भारी नुकसान नहीं. यदि आधार मूल्य 400 करोड़ रुपये होता है तो टीमों को प्रति वर्ष 50-80 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

Also Read: Women’s IPL: महिला आईपीएल के लिए जल्द शुरू होगी टीमों की नीलामी, BCCI ने जारी किया टेंडर
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने पहुंचे रिकॉर्ड दर्शक

ऐसा माना जा रहा है आईपीएल फ्रेंचाइजी की दिलचस्पी यह देखकर भी बढ़ी है कि महिला क्रिकेट को भी काफी पसंद किया जा रहा है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दूसरे टी20 मुकाबले में 47,000 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे. पहला आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप 14 जनवरी से शुरू हो रहा है. उसके बाद फरवरी में महिला टी-20 विश्व कप होगा. ऐसे में महिला आईपीएल में भी काफी दर्शक नजर आ सकते हैं.

मार्च महीने में होगा आयोजन

पुरुष आईपीएल के शुरू होने से पहले महिला आईपीएल का शुरुआती सीजन मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. यह लीग मार्च के अंत तक चलेगा. बीसीसीआई ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इसमें पांच टीमें भाग लेंगी. ऐसी संभावना है कि पूरी लीग मुंबई में खेली जायेगी. तीन विश्व स्तरीय मैदान वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में लीग होंगे, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version