इन खिलाड़ियों ने वनडे मैचों में सबसे अधिक बार खेली है इनिंग की पहली गेंद, देखें तस्वीरे
वनडे मुकाबले में कई ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कई दफा पारी की पहली गेंद सामना किया है. चलिए जानते हैं किस सलामी बल्लेबाज ने कितनी बार किया है पहली गेंद का सामना.
बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने वनडे मैचों के 112 पारियों में पारी की फेंकी गई पहली गेंद का सामना किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट कई मायनों में बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. इन्होंने 98 पारियों में फेंकी गई पहली गेंद का सामना किया है.
वेस्ट इंडीज टीम के घातक बल्लेबाज क्रिस गेल, जिन्हें हम सभी यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने वनडे मुकाबलों में 92 बार पहली गेंद का सामना किया है. गेल क्रीच पर खड़े-खड़े छक्के मारने को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं.
श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने कुल 89 पारियों में पहली गेंद का सामना किया है.
न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल कई मायनों में प्रसिद्ध हैं. इन्होंने 78 पारियों में पहली गेंद जा सामना किया है. बता दें इन्होंने विश्व कप 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ, पहले ओवर में धमकेदार प्रदर्शन करते हुए 14 रन जड़ दिए थे.
भारत के पूर्व हरफनमौला बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वनडे मैचों में 66 बार पहली गेंद का सामना किया था.
दक्षिण अफ्रीका के लंबे कद के सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने वनडे मैचों में 65 बार पहली गेंद को खेला है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भारत में आयोजित विश्व कप 2023 अभियान में व्यस्त हैं. इन्होंने कुल 61 पारियों में पहली गेंद का सामना किया है. विश्व कप में इनका प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है.