21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy birthday ms dhoni : हैप्पी बर्थडे माय चिट्टू, माय बिट्टू, खिलाड़ी धौनी को ऐसे दे रहे हैं शुभकामनाएं

आज महेंद्र सिंह धौनी अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में उनके साथ खेले युवा खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है

भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं, उन्होंने भारत को न सिर्फ वो गौरव पूर्ण लम्हा जीने को दिया बल्कि कई युवा खिलाड़ियों को तराशा भी. चाहे वो भारतीय कप्तान विराट कोहली हो या फिर उप कप्तान रोहित शर्मा. धौनी ने ही जडेजा, अश्विन और भुवनेश्वर जैसे खिलाड़ियों को भरपूर मौके दिए. इसी का परिणाम है कि आज उनके द्वारा तराशे गए खिलाड़ी आज देश दुनिया में भारत का डंका बजा रहे हैं. तो ऐसे में आज उनके जन्म दिवस पर कई खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दी है. आईये जानते हैं उनके जन्मदिन पर किस खिलाड़ी ने क्या कहा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धौनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे माही भाई, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल दिनों की कामना करता हूं. ईश्वर का आशीर्वाद आपके साथ है.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी सुरेश रैना ने धौनी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि जन्मदिन मुबारक धौनी भाई, आप हमेशा मेरे पसंदीदा, भाई और एक लीडर जो मैं उसे कुछ भी मांग सकता था, वो इंसान जिसने हमेशा अपने दिमाग से खला, वो सभी खिलाड़ियों के प्रेरणा के श्रोत हैं.

प्रज्ञान ओझा ने भी माही को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि जन्मदिन की शुभकामनाएं माही भाई, आप सबसे अच्छे लेफ्टिनेंट कर्नल हो

भारत के आल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या ने भी धौनी को जन्मदिन के मौके पर खास अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने धौनी के साथ ली गयी कुछ दिलचस्प तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे माय चिट्टू, माय बिट्टू. एक ऐसा इंसान जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की और मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ खड़े रहे.

वहीं उनके बड़े भाई क्रुनाल पाण्ड्या ने भी धौनी को बधाई देते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे लीजेंड, मैदान में सबसे शांत रहने वाले इंसान,

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने धौनी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि मेरे बड़े भाई, सलाहकार, और मेरे फेवरेट बल्लेबाजों में से एक धौनी भाई को जन्म की शुभकामनाएं.

बता दें कि हार्दिक और क्रुनाल पाण्ड्या धौनी के फार्म हाउस में उनका जन्मदिन मनाने उनके घर जाने वाले हैं.

भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी धौनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि कूलिंग ऑफ कूल को महेंद्र सिंह धौनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें वो धौनी के साथ पानी पीते नजर आ रहे हैं.

भारत के कोच रवि शास्त्री ने भी धौनी जन्मदिन की बधाई दी है, उन्होंने कहा है कि जन्मदिन की शुभकामनायें मेरे छोटे, आप पूर्ण तरह एक विस्फोटक दिग्गज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें