विश्व स्वास्थ्य संगठन के बाद पीएम मोदी के लॉकडाउन वाले फैसले को इन खिलाड़ियों ने दिया समर्थन
लॉक डाउन वाले फैसले को भारतीय कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, वी.वी. एस. लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ ने दिया समर्थन
कोरोना को हराने के लिए भारत हर वो कदम उठा रहा है जो जरूरी है. कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 12 बजे रात के बाद 21 दिनों के लिए पूरा देश लॉकडाउन रहेगा. प्रधान मंत्री ने कहा कि इसके सिवाय कोई दूसरा विकल्प हमारे पास नहीं है. इसके बाद कई लोगों ने लॉकडाउन का समर्थन करते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह देने लगे. इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन भी शामिल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम को बहुत ही मजबूत फैसला बताया है.
अब उनके इस फैसले के समर्थन में कई खिलाड़ी आ चुके हैं. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ साथ, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, वी.वी. एस. लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ शामिल है.
विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री के आदेश को मानते हुए सभी लोग कृप्या करके 21 दिनों तक अपने-अपने घरों में रहें. सोशल डिसटेंसिंग ही एकमात्र उपाय है इस खतरनाक वायरस से बचने का सहारा है.
As our Honourable Prime Minister, Shri @NarendraModi ji just announced, the whole country is going into a lockdown starting midnight today for the next 21 days. My request will remain the same, PLEASE STAY AT HOME. 🙏🏼 #SocialDistancing is the only cure for Covid 19.
— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2020
वहीं बंगाल के टाइगर के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी एक वीडियो जारी करते हुए अपने कैप्शन में लिखा कि सभी लोग साथ मिलकर इस खतरनाक वायरस से लड़ेंगे और इस पर काबू पा कर रहेंगे.
Let’s fight this together .. we will get over this #corona pic.twitter.com/OTH2iJbPMz
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) March 24, 2020
जबकि टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने लोगों को संदेश देते कहा कि अगले 21 दिन हम सब के लिए बहुत जरूरी है. हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करें और घर के अंदर रहें। इसी प्रकार हम इस करोना वायरस से अपना और सब का बचाव कर सकते हैं.’
अगले 21 दिन हम सब के लिए बहुत ज़रूरी है हम सब मिलकर @narendramodi के आदेशों का पालन करें और घर के अंदर रहें इसी प्रकार हम इस करोना वायरस से अपना और सब का बचाव कर सकते हैं
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 24, 2020
वी.वी. एस. लक्ष्मण ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि सोशल डिसटेसिंग बहुत जरूरी है. हम सब को 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करना होगा. घर पर ही रहें, लगातार हाथ धोते रहें.
Social distancing is extremely critical for each and everyone of us to follow for the next 21 days. Please stay at home & wash your hands regularly, and let’s break the chain. Please don’t panic about essentials, the central & state governments will ensure it#IndiaFightsCorona
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 24, 2020
इसके साथ-साथ 2007 टी- 20 के हीरो आर पी सिंह ने भी कहा कि संयम और धैर्य से मिलेगी जीत. मुश्किल वक्त जरूर है लेकिन क्रिकेट और खेल हमें बताता है कि अगर ठान लें तो भाई पूरा कर सकते हैं.
संयम और धेर्य से मिलेगी जीत। मुश्किल वक़्त ज़रूर है लेकिन क्रिकेट और खेल हमें बताता है कि अगर ठान लें तो भाई पूरा कर सकते हैं। #StayAtHomeSaveLives #LockdownNow #LockdownQuery
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) March 24, 2020
जबकि मोहम्मद कैफ ने इस मुद्दे पर लोगों से कहा कि मैं सरकार के इस फैसले का पूरी तरह करता हूं, और लोगों से ये अपील करता हूं कि वायरस को बड़ा स्कोर करने से रोकें. अपने खुद के कप्तान बनें. और इसे अपने फील्ड में लागू करें. सामाजिक दूरियों का अभ्यास करें और हमारे पीएम की सालह को याद करें.
Fully support the government’s decision to impose the #CoronavirusLockdown.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 24, 2020
Stop the virus from scoring big. Be your own captain! Spread the field. Practice Social Distancing and remember our PM’s advice 🙏🏼#JaanHaiTohJahanHai #StayAtHomeSaveLives pic.twitter.com/F7dpRNeZmO
बता दें कि इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और भारत के हिटमैन रोहित शर्मा ने भी लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर संदेश जारी किया था. गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस के 587 मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है.