IPL 2022: आईपीएल 2022 में खलेगी इन स्टार खिलाड़ियों की कमी, दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड जिसे तोड़ना आसान नहीं
आईपीएल 2022 में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की जबरदस्त कमी खलेगी. जिसमें सबसे बड़ा नाम सुरेश रैना (Suresh Raina) और क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं. रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखायी.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए हाल ही में मेगा ऑक्शन समाप्त हुआ. जिसमें सभी 10 टीमें 600 खिलाड़ियों पर बोली लगायीं और टीम को अंतिम रूप दिया. ऑक्शन में झारखंड-बिहार के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन (ishan kishan) पर सबसे बड़ी बोली लगायी गयी. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा और अपनी टीम में बरकरार रखा. हालांकि कई ऐसे स्टार क्रिकेटर रहे, जिस नजरअंदाज कर दिया गया.
आईपीएल 2022 में खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी
आईपीएल 2022 में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की जबरदस्त कमी खलेगी. जिसमें सबसे बड़ा नाम सुरेश रैना (Suresh Raina) और क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं. रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखायी. जबकि क्रिस गेल ऑक्शन में हिस्सा ही नहीं लिया. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, इयोन मोर्गन, आरोन फिंच, शाकिब अल हसन और पियूष चावला.
That one player is __________________🤔
📸: IPL/BCCI pic.twitter.com/IHsgkn40YN
— CricTracker (@Cricketracker) February 21, 2022
सुरेश रैना आईपीएल के चौथे टॉप स्कोरर
सुरेश रैना आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 205 मैच की 200 पारियों में 5528 रन बनाये हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा है. रैना ने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक भी लगाये हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 100 रन रहा है. सुरेश रैना सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वालों की सूची में एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद पांचवें स्थान पर हैं. रैना आईपीएल की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही और चेन्नई के लिए ही आखिरी आईपीएल भी खेला. इस बार रैना का साथ चेन्नई ने भी छोड़ दिया.
क्रिस गेल आईपीएल के टॉप स्कोरर
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल के टॉप स्कोरर रहे हैं. आईपीएल में गेल का उच्चतम स्कोर नाबाद 175 रन है. अबतक उनका रिकॉर्ड कायम है. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ब्रेंडन मैकुलम दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने नाबाद 158 रन बनाया था. तीसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं, जिसने नाबाद 133 रन बनाये हैं. चौथे टॉप स्कोर केएल राहुल हैं, जिसने नाबाद 132 रन बनाये हैं.
क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड
क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे अधिक छक्कों की रिकॉर्ड है. गेल ने 142 मैचों की 141 पारियों में 357 छक्के और 405 चौके जमाये हैं. जिसमें 16 बार नाबाद भी रहे हैं. गेल के बाद दूसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं, जिसने 251 छक्के जमाये हैं. इस सूची में रोहित शर्मा 227 छक्कों के साथ तीसरे और एमएस धोनी 219 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
अमित मिश्रा और पीयूष चावला के नाम सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड
अमित मिश्रा और पीयूष चावला ने भी आईपीएल में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमकर विकेट चटकाये. अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि पीयूष चावला चौथे नंबर पर हैं. अमित मिश्रा ने 154 मैचों में 166 विकेट, जबकि पीयूष चावला ने 165 मैचों में 157 विकेट चटकाये. इस सूची में लसिथ मलिंगा 170 विकेट के साथ टॉप पर मौजूद हैं.