सितंबर-दिसंबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर, यूएई में होंगे IPL 2021 के बाकी मैच और टी20 वर्ल्ड कप ?

third wave of Corona, IPL 2021, T20 World Cup in UAE, ipl 2021 suspended or postponed भारत में कोरोना का कहर अभी जारी है. रोजाना साढे तीन लाख से अधिक संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण ही आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 9:12 PM

भारत में कोरोना का कहर अभी जारी है. रोजाना साढे तीन लाख से अधिक संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण ही आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

अब आईपीएल 2021 के बाकी मैचों को लेकर कयासों का दौर भी शुरू है. ऐसी खबर है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को बीसीसीआई यूएई में कराने की तैयारी में है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि सितंबर से लेकर नवंबर के बीच भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो सकती है.

यही कारण है कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 के बाकी मैच भारत में न कराकर यूएई में कराने की तैयारी में है. खबर ये भी आ रही है कि भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई में भी कराये जाएंगे. हालांकि आयोजक भारत ही होगा.

Also Read: IPL 2021 : आईपीएल स्थगित होने के बावजूद खिलाड़ियों को मिलेगी पूरी सैलरी !

भारत नहीं आना चाह रही टीमें

भारत में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उसके बाद विदेशी टीमें भारत आने से डर रही हैं. यही कारण है कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में कराने की तैयारी में है.

Also Read: IPL 2021 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का अब क्या होगा, होगी घर वापसी या… बीसीसीआई ने बताया इनका भविष्य

यूएई में सफल रहा था आईपीएल 2020 का आयोजन

पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था उसी समय बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल 2020 का आयोजन किया था. यूएई में खिलाड़ियों को सुरक्षित बायो बबल में रखा गया था. हालांकि भारत में भी बायो बबल का निर्माण किया गया था, लेकिन खिलाड़ियों को अधिक दूरी तय करने के कारण खिलाड़ियों में खतरा बढ़ गया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version