19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश का यह खिलाड़ी है पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का फैन, धौनी का वीडियो देख कर सीखता है बल्लेबाजी

बांग्लादेश के खिलाड़ी महमुदुल्लाह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बहुत बड़े फैन हैं, वो इस भारतीय पूर्व कप्तान के बल्लेबाजी की वीडियो देख कर उनसे बल्लेबाजी सीखते हैं

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खेल का तो हर बड़े से बड़े खिलाड़ी कायल है. जबकि युवाओं के लिए तो वो प्रेरणा के स्त्रोत हैं, कुछ दिनों पहले भारत के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा था कि उनसे जितना सीखो उतना कम है, बस उन्हें देकर ताली बजाने का मन करता है. अभी इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है बांग्लादेश के खिलाड़ी महमुदुल्लाह का. वो इस भारतीय कप्तान से बल्लेबाजी सीखना चाहते हैं. वो कहते हैं कि मैं एम एस धौनी का सबसे बड़ा फैन हूं.

उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी समय मिलता है वो इस भारतीय कप्तान के बल्लेबाजी की वीडियो देख कर उनसे बल्लेबाजी सीखते हैं ये बातें उन्होंने Cricfrenzy.com से फेस बुक लाइव के दौरान कही. उन्होंने कहा कि वो जिस तरह से अपने आप को संभालते हैं, जिस प्रकार आकर वो पांचवें और छठे स्थान पर आकर बल्लेबाजी करते हैं वो वाकई लाजवाब है. जब भी मैं टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहा होता हूं तो मैं उनके बल्लेबाजी का वीडियो देखता हूं कि वो किस प्रकार से उस परिस्थिति में बल्लेबाजी करते हैं.

मैं उनका लाइव मैच भी देखता हूं और सीखता हूं कि वो किस प्रकार अपनी पारी को संभालते हुए खेल रहे हैं. वो कहते हैं कि जो भूमिका वो टीम इंडिया के लिए करते आए हैं वही मैं बांग्लादेश टीम के लिए करना चाहता हूं. जब कोई खिलाड़ी इतने मैच खेल कर भी 50 से ज्यादा का औसत बना के रखता है, वो भी एक अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ वो वाकई लाजवाब है. और ऐसा औसत लंबे समय तक बना के रखना कोई आसान काम नहीं.

यह बहुत ही कमाल है जिस तरह से वो खेल पर आखिरी वक्त तक नियंत्रण बनाए रखते हैं. मुझे भी ऐसे ही पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करना होता है इसलिए उनसे यह सबकुछ सीखने की कोशिश करता हूं. वो मेरे जिंदगी के बहुत बड़े प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं. आपको बता दें कि ये बल्लेबाज अभी बांग्लादेश टी- 20 टीम के कप्तान हैं उन्हें यह कप्तानी पिछले साल शाकिब अल हसन पर आईसीसी द्वारा बैन लगाए जाने के बाद मिली है. पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था. और उस मैच में महमुदुल्लाह ही बांग्लादेश की कप्तानी संभाल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें