भारत दौरे के बाद श्रीलंका का यह घातक गेंदबाज लेगा संन्यास, टेस्ट टीम की कर चुका है कप्तानी

श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल टीम के भारत दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. श्रीलंका को भारत में दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 खेलने हैं. श्रीलंका का भारत दौरा फरवरी के अंत में शुरू होने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 9:02 AM

श्रीलंका के वरिष्ठ तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल इस महीने के अंत में शुरू होने वाले भारत दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. पूर्व टेस्ट कप्तान 34 वर्षीय लकमल ने 68 टेस्ट, 86 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि सुरंगा लकमल भारत दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.

सुरंगा लकमल ने की संन्यास की घोषणा

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका के पूर्व टेस्ट कप्तान सुरंगा लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि वह 2022 के आगामी श्रीलंका दौरे के पूरा होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे. सुरंगा लकमल ने एसएलसी को इसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

Also Read: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित, श्रीलंका के दौरे पर भी संशय
बोर्ड के प्रति आभार जताया

उन्होंने बोर्ड को लिखे अपने पत्र में कहा कि मुझे यह आश्चर्यजनक अवसर देने और अपनी मातृभूमि के सम्मान को वापस लाने के लिए मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं एसएलसी का ऋणी हूं. क्योंकि बोर्ड से जुड़कर पूर्ण खुशी हुई जिसने मेरे पेशेवर जीवन को आकार दिया और मेरे व्यक्तिगत विकास को भी समृद्ध किया.


सभी खिलाड़ियों को दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि मेरे पास अपने सभी खिलाड़ियों, कोचों, टीम प्रबंधकों, सहयोगी स्टाफ, प्रशासनिक कर्मचारियों और अन्य सभी सहायक कर्मचारियों के लिए अत्यंत सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. श्रीलंका को 25 फरवरी से भारत में दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.

Also Read: आईपीएल 2022 का आयोजन ​​दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका में हो सकता है, बीसीसीआई तैयार कर रहा है प्लान बी
श्रीलंका का भारत दौरा

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच – 25 फरवरी 2022 – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु.

दूसरा टेस्ट मैच – 05 मार्च 2022 – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली.

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 – 13 मार्च 2022 – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली.

दूसरा टी-20 – 15 मार्च 2022 – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला.

तीसरा टी-20 – 18 मार्च 2022 – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम.

Next Article

Exit mobile version