कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, उस वक्त इस पर कई खिलाड़ियों ने अपनी राय में ये कहा था कि इसका कोई दूसरा विकल्प हो नहीं सकता. आईसीसी के इस रूल्स के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी गेंद पर लार का इस्तेमाल करता है तो खिलाड़ी को पहले चेतवानी दी जाएगी.
अगर दोबारा गलती करते हुए पकड़े जाए तो विपक्षी टीम को पेनल्टी के रूप में 5 अतिरिक्त रन जाएगा. लेकिन इंग्लैंड के एक क्रिकेटर डोम सिब्ले ने भूल वश वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन गेंद पर लार का इस्तेमाल कर दिया, जिसके बाद अंपायरों ने गेंद को अच्छी तरह से सेनेटाइज किया. अंपायर माइकल गॉफ ने सैनेटाइज टिश्यू लिया और दोनों तरफ से गेंद को रगड़ा. सिब्ले ने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है और इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है
वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 469 रन बना कर घोषित कर दी थी. बता दें कि बारिश के कारण तीसरे दिन एक गेंद भी नहीं फेंका जा सका.
बता दें कि इंग्लैंड के सिब्ले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 120 रन की शानदार पारी खेली थी, उन्होंने अपना शतक 312 गेंदों पर बनाया था. बेन स्टोक्स ने भी ने करियर का 10 वां टेस्ट शतक जमाया, उन्होंने 176 रनों की पारी खेली. डोम सिब्ले ने मैनचेस्टर की मुश्किल पिच पर 465 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया, जो कि किसी भी टेस्ट क्रिकेटर के लिए एक गजब उपलब्धि है. उन्होंने अपने शतकीय पारी में केवल 4 चौके जड़े.
posted by : sameer oraon