युवराज सिंह के इस साथी खिलाड़ी ने योगराज सिंह के धौनी के ऊपर लगाये गए आरोपों का किया खंडन, कहा- आरोप पूरी तरह निराधार

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि युवी के पिता योगराज सिंह के आरोप पूरी तरह निराधार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2020 11:22 AM

कुछ दिनों पहले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने ये आरोप लगाया था कि धौनी टीम का चयन करते हुए भेदभाव करते हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को केवल मौके देते हैं. हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि युवी के पिता योगराज सिंह के आरोप पूरी तरह निराधार है.

विश्व के बेहतरीन फील्डरों की सूची में शुमार इस खिलाड़ी ने ये बातें हैलो लाइव सेशन दौरान कही.

39 वर्षीय इस खिलाड़ी से जब योगराज सिंह के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मुझे कहीं से भी नहीं लगता कि योगराज सिंह जी के आरोप पूरी तरह सही है. निश्चित रूप से युवराज छोटे फॉर्मेट के एक चैंपियन प्लेयर हैं. हां मैं इस बात को स्वीकारता हूं कि युवराज जैसे खिलाड़ी को कुछ मौके और दिए जाने चाहिए थे लेकिन जब कोई खिलाड़ी अपना फॉर्म खो देता है तो उस खिलाड़ी के लिए अपनी जगह बचाना मुश्किल हो जाता है. वो भी उस परिस्थिति में जब देश में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी हैं और अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं. तब ऐसे में कोई भी प्लेयर हो टीम में अपनी जगह बनाना मुश्किल होगा.

नैटवेस्ट सीरीज-2002 के हीरो रहे कैफ ने रहा कि धौनी पर आरोप पूरी तरह निराधार है. और खास कर के लिमेटड ओवर फार्मेट के तो वो सबसे सफल कप्तानों में से एक है. इसलिए टीम चुनने के लिए थोड़ी तो आजादी मिलनी चाहिए न. हां बेशक आप उन पर सवाल उठा सकते हो जब वह फेल हो लेकिन अगर आप उनका रिकॉर्ड उठा कर देखे तो उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है.

उन्होंने आगे कहा, ‘धौनी ने भारत को कई ट्रॉफी दिलाई हैं. इसी वजह से चयनकर्ता उन्हें आजादी देंगे और उनकी बातों, सुझावों का सम्मान करेंगे. इसे आप पक्षपात नहीं कह सकते. ‘ आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने भी कहा था कि धौनी टीम चयन में कभी भेदभाव नहीं करते हैं. इसी वजह से धौनी आज धौनी हैं.

Next Article

Exit mobile version