26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड का यह पूर्व खिलाड़ी बन सकता है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का नया बॉस, मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को केविन राबटर्स के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट नया सीईओ बनाया जा सकता है

मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबटर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनकी अनुपस्थिति में निक हॉकली को अंतरिम प्रभार दे दिया है लेकिन अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस इस रेस में शामिल हो गए हैं. कोरोना संकट के कारण अभी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वित्तीय संकट से जूझ रहा है.

बता दें कि राबटर्स खिलाड़ियों के साथ नए भुगतान पर काम कर रहे थे. इस संकट से निकलने के लिए उन्होंने अप्रैल में अपने 80 प्रतिशत स्टाफ कम कर दिया था. साथ ही उन्होंने प्रांतों के अनुदान राशि में भी कमी कर दी थी. उनके इस कदम की वजह से उनकी खूब आलोचना भी हुई थी.

द ऑस्ट्रेलियन’ के रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने एंड्रयू स्ट्रॉस को इस पद के लिए आवेदन करने को कहा है, इससे पहले एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड के निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं, वो 2015 से 2018 इस पद पर रहे थे.

Also Read: तो क्या नहीं हो पाएगा टी-20 विश्व कप का आयोजन ? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कह दी ये बड़ी बात

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने अपने करियर में 100 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत से 7037 रन बनाए थे. जबकि वनडे में उनके नाम 4205 रन हैं. उनका करियर वनडे के मुकाबले ज्यादा प्रभावशाली रहा था. उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट की सेवाओं के लिए नाइट की उपाधि से सम्मानित भी किया गया है. इंग्लैंड की तरफ से खेलने से पहले स्ट्रॉस 1998-99 में सिडनी यूनिवर्सिटी के लिए खेला करते थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें