Loading election data...

विराट कोहली से शतक की उम्मीद लगाए बैठा है यह महान क्रिकेटर, कहा- साबित कर दो कि सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज हो

विराट कोहली से शतक की उम्मीदे हर किसी को है. दो साल से लंबा इंतजार हो गया है. इस बीच शेन वार्न कोहली के समर्थन में आए हैं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा. उन्होंने कहा कि अब जबकि कप्तानी का बोझ उतर गया है तो उन्हें खुद को साबित कर देना चाहिए कि वे ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2022 12:13 PM

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच कुछ समानताओं में एक यह भी है दोनों को एक शतक के लिए लंबे समय लगे. तेंदुलकर 2007 से पहले 78 अंतरराष्ट्रीय शतक बना चुके थे. इसके बाद वे लगातार शतक के लिए संघर्ष करते रहे. 2007 के मार्च और 2008 के जनवरी के बीच तेंदुलकर 90 के स्कोर पर सात बार आउट हुए. यहां तक कि 99 के स्कोर पर तेंदुलकर तीन बार आउट हुए.

शतक के लिए सचिन को करना पड़ा था लंबा इंतजार

हालांकि सचिन तेंदुलकर के शतक का इंतजार सर्वाधिक 12 महीने रहा. उन्होंने मार्च 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में अपना 99वां शतक पूरा किया. अंत में मार्च 2012 में उन्होंने 100वां शतक पूरा कर लिया. विराट कोहली की बात करें तो कोहली पिछले दो साल और दो महीने से शतक के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जबकि कोहली के खाते में अब तक 70 शतक हैं.

Also Read: IND vs SA: राष्ट्रगान के समय विराट कोहली ने कर दी ऐसी हरकत, नाराज फैन्स ने की BCCI से कार्रवाई की मांग
2019 में कोहली ने जड़ा था शतक 

2019 में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक के बाद एक शतक जमाया. तो ऐसा लग रहा था कि वह महान तेंदुलकर से आगे निकल जायेंगे. लेकिन दो साल बाद, कोहली के हर आउट होने के साथ इसकी संभावना कम होती जा रही है. अब कोहली पर 71वें शतक के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है. दिग्गज शेन वार्न का मानना ​​है कि कोहली अब किसी भी प्रारूप में भारत के कप्तान के रूप में काम नहीं कर रहे हैं, ऐसे में बल्लेबाज के लिए एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करने का मौका है.

पिछली 16 पारियों में कोहली ने जड़े 10 अर्धशतक

पिछली 16 पारियों में कोहली ने 10 अर्धशतक बनाए हैं. शेन वार्न कहते हैं कि खेल के सभी रूपों में भारत का कप्तान होना और फिर आईपीएल भी खेलना बहुत मुश्किल है. मैं ऐसे विराट को देखने के लिए उत्सुक हूं जो बल्लेबाजी करे. वार्न ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक बातचीत में कहा कि एक चैंपियन खिलाड़ी के लिए थोड़ा मंदी से गुजरना सामान्य है. लेकिन अब जब उनकी कप्तानी छूट गयी है तो एक बार फिर खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में स्थापित करेंगे.

Also Read: विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, पूर्व कप्तान ने कह दी बड़ी बात
कप्तानी के साथ बल्लेबाजी करना आसान नहीं

शेन वार्न ने कहा कि मैं हर किसी की तरह थोड़ा हैरान था. विराट भारत के लिए एक अद्भुत कप्तान रहा है, लेकिन यह एक अरब से अधिक लोगों की उम्मीदों के साथ बहुत कठिन भी है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि खेल के सभी रूपों में लंबे समय तक कोई भी कप्तानी करते हुए उच्च स्तर पर बल्लेबाजी करना जारी रख सकता है. मुझे लगता है कि विराट के लिए अब यह एक शानदार अवसर है कि वह वापस जाकर खुद को और सभी को साबित करे कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों है.

Next Article

Exit mobile version