14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोच के इस अपमान ने उमेश यादव को बना डाला स्पीड स्टार

तेज गेंदबाज़ उमेश यादव के संघर्ष की कहानी, कोच ने उमेश को किया था अपमानित उसके बाद ऐसे बने क्रिकेटर

भारत बेहद साधारण परिवारों से ताल्लुक रखने वाले ऐसे क्रिकेटरों के लिए भी जाना जाता है. जिन्होंने मैदान पर बड़े कारनामे किए. लेकिन कुछ की कहानियां बहुत ही प्रेरक हैं. ऐसी ही एक कहानी है भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव की. महाराष्ट्र के छोटे से गांव में पले–बढ़े यादव सामान्य ग्रामीण जीवन जीते थे. चाहे वह दूसरों के बागीचे से आम चुराना हो, खेतों में खेलना हो या पढ़ाई से कन्नी काटना, यादव ने सारे काम किए हैं. लेकिन उन्हें हमेशा से पता था कि जीवन में उन्हें कुछ कर दिखाना है.

पता नहीं था तो बस ये कि उनके तेज– यॉर्कर्स ही एक दिन उन्हें पहचान दिलाएंगे. यादव अपने गांव और आस–पास के गांव के जाने–माने गेंदबाज़ थे, कभी– कभी तो वे एक दिन में तीन– तीन मैच भी खेल लिया करते थे लेकिन वे सिर्फ टेनिस या रबड़ की गेंद से खेला करते थे और करीब बीस– इक्कीस साल (20-21) के हो जाने तक उन्हें कॉम्पेटिटिव क्रिकेट के बारे में कुछ भी पता नहीं था. जिला– स्तर के क्रिकेट सचिव ने एक बार उन्हें स्थानीय टी–ट्वेंटी (T20) टूर्नामेंट में खेलते देखा था और उन्होंने इन्हें नागपुर के लिए खेलने को बुलाया.

Also Read: स्टोक्स ने उठाए थे धौनी की बल्लेबाजी पर सवाल, अब भारत के इस तेज गेंदबाज ने स्टोक्स को दे डाली ऐसी चुनौती

अपने पहले ही मैच में उमेश ने आठ विकेट लिए और टॉप 30 समर कैंप का हिस्सा बनने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया. लेकिन यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी चुनौती साबित हुई. कैंप के पहले ही दिन, वे लगभग क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे. यादव क्रिकबज से बात करते हुए बताते हैं, कोच ने मुझे बुलाया और पूछा कि मेरे जूते कहां हैं. मैंने उनको बताया कि मेरे पास स्पाइक्स नहीं हैं और मुझे अपने सामान्य जूतों में ही गेंदबाज़ी करनी होगी.

इतना सुनते ही वे बहुत नाराज़ हो गए. उन्होंने कहा तुम यहां खेलने कैसे आ सकते हो, तुम्हारे पास तो स्पाइक्स भी नहीं है. किसी को भी बुला लेते हैं खेलने के लिए. चले जाओ यहां से. इतने सुनने के बाद यादव ने अपना क्रिकेट सफ़र खत्म करने का मन बना लिया था. ये तो

उनके दोस्त थे जिन्होंने उनके भीतर भरोसा जगाया. उसके बाद उन्होंने वापस जाने और कुछ कर दिखाने का फैसला कर लिया. आज उमेश ने जो किया वो अब सब कुछ इतिहास है.

यादव ने आखिरकार आईपीएल और भारत, दोनों के लिए जबरदस्त सफलता हासिल की. हालांकि, यादव अपनी कहनी को असाधारण नहीं मानते. वे बताते हैं हर किसी को एक सीमा तक संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा मैं कभी नहीं कहूंगा कि मेरा संघर्ष किसी भी दूसरे के मुकाबले अधिक रहा है. मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि खुद पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है. यदि आप मानते रहेंगे कि आप एक दिन सफलता के शिखर पर जरूर पहुंचेंगे. उमेश यादव ने अपने करियर में 45 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 30.26 की औसत से 142 विकेट लिए हैं, जबकि 75 वनडे में उनके नाम 106 विकेट दर्ज हैं. यादव के नाम भारतीय टीम में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. जो उन्होंने 152.5 की गति से की थी.

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर उमेश यादव की तेज गेंदबाजी से ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा था कि वो बेहद हुई प्रभावशाली गेंदबाज हैं. उनके पास अच्छी गति है सबसे बड़ी बात उनका एटीट्यूड बहुत शानदार है. वो एक जबर्दस्त विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं. उनमें एक प्रतिभाशाली गेंदबाज की झलक दिखती है. वो अच्छी पेस से अच्छा बाउंसर फेंक सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें