20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह भारत के लिए एक गोल्डन चांस है, हरभजन सिंह ने बताया दक्षिण अफ्रीका में कैसे इतिहास रचेगा भारत

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया है कि भारत इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच सकता है. क्योंकि इस बार टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है. एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस इस बार दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा नहीं हैं.

नयी दिल्ली : अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने माना है कि टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका का आगामी दौरा विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के लिए इंद्रधनुषी राष्ट्र में अपनी पहली रेड-बॉल सीरीज जीतने का शानदार मौका है. यह उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड बहुत कम प्रभावशाली रहा है.

अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से सिर्फ तीन में जीत हासिल कर पाए हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का यह भारत के लिए सुनहरा मौका है. उनकी टीम पर नजर डालें तो वह उतनी मजबूत नहीं है जितनी पहले हुआ करती थी. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम को 26 दिसंबर से पहला टेस्ट खेलना है.

Also Read: IPL 2022: हरभजन सिंह बहुत जल्द लेंगे आईपीएल से संन्यास, संभालेंगे नयी जिम्मेदारी

हरभजन ने कहा कि पिछले दौरे में भी एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों ने भारत को वहां कभी जीतने नहीं दिया. हालांकि भारत ने वहां अच्छा खेला है, लेकिन उन्होंने कभी कोई सीरीज नहीं जीती है और यह उनके लिए सबसे अच्छा मौका है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं है. उन्होंने आगे जोर देकर कहा पिछली बार दो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स की उपस्थिति थी, जिसने भारत को इंद्रधनुषी राष्ट्र में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीत से वंचित कर दिया.

हरभजन आगे कहते हैं कि लेकिन वे दोनों अब दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा नहीं हैं. जिससे भारत के लिए इंद्रधनुषी राष्ट्र में इतिहास रचते हुए पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है. हरभजन ने 2001 और 2010 में भारतीय टीम के साथ दो बार दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी. उन्होंने प्रोटियाज की धरती पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान तीन विकेट लिए, जबकि दूसरी बार 15 विकेट हासिल किए.

Also Read: India vs South Africa: टीम इंडिया में बढ़ा रोहित शर्मा का कद, विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर भी मंडराया खतरा

इससे पहले रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता में अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद पुष्टि की कि भारत 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट और इतनी ही एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगा. टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का स्थगित कर दिया गया है. इसे बाद में खेला जायेगा. बुधवार को टेस्ट टीम की घोषणा भी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें