‘यह मैच हमारे लिए बस एक…’ दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज भिड़ंत पर बोले रोहित
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को होना है. इस मुकाबले को लेकर रोहित शर्मा ने बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स में बात की है.
Champions Trophy शुरू होने में अब केवल 18 दिन बचे हैं. आईसीसी के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए सभी 8 देशों ने अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. धीरे-धीरे इस चैंपियनशिप का खुमार खिलाड़ियों पर बढ़ता जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसकी शुरुआत कर दी है. उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर अपनी राय साझा की. रोहित का कहना है कि वह किसी एक विशेष मैच पर अधिक ध्यान नहीं दे रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस मुकाबले में 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से 180 रनों की हार का बदला लेने और अपनी प्रतिष्ठा कायम करने के इरादे से उतरेगी. रोहित ने शनिवार को मुंबई में नमन अवॉर्ड्स के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि पिछले दो या तीन सालों में मैंने उस (भारत बनाम पाकिस्तान) मैच के बारे में बहुत कुछ कहा है. यह हमारे लिए बस एक खेल है. हम कोशिश करेंगे और वह करेंगे जो किसी भी क्रिकेट टीम को उस दिन करने की जरूरत होती है. हम बस वहां पहुंचना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.”
गौरतलब है कि वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड ज्याद बढ़िया नहीं रहा है, भारत और पाकिस्तान के बीच 1978 से 2023 तक खेले गए 135 वनडे मैचों में, पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि भारत ने 57 मैचों में जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच कोई ड्रा या टाई नहीं हुआ। दोनों टीमों का जीत-हार अनुपात 1.280 और 0.780 है. पाकिस्तान की जीत प्रतिशत 54.07% है, जबकि भारत की 42.22% है। दोनों टीमों के बीच 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.
हालांकि आईसीसी के मुकाबलों में भारत सरताज रहा है. टीम इंडिया ने आईसीसी विश्वकप में अब तक अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, जहां अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच मुकाबलों में से पाकिस्तान ने तीन में जीत हासिल की है.
रोहित शर्मा 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. अनुभवी बल्लेबाज रोहित, जून 2024 में आईसीसी ट्रॉफी के लिए 11 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने के बाद, अब एक और आईसीसी खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा, “जैसा कि हम जानते हैं, आईसीसी ट्रॉफी अब हर साल आती है. इसलिए, आपके पास पेडल से पैर हटाने का कोई समय नहीं है. आप हमेशा उस चुनौती के लिए तैयार रहना चाहते हैं. हमने हाल ही में टी20 विश्व कप समाप्त किया है, जो हमारे लिए शानदार था. अब हम एक और विश्व कप की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रहा है. बहुत से खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और बहुत से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल रहे हैं. इसलिए, जब समय आएगा तो आपको बस अपना दिमाग सही रखना होगा और आगे क्या होने वाला है, इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा.”
भारत अब घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगा जो चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एक तैयारी के रूप में काम करेगी. शृंखला का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच कटक और तीसरा मैच अहमदाबाद में क्रमशः 9 और 12 फरवरी को खेला जाएगा.
बीसीसीआई का क्रिकेटरों को ‘नमन’, जानिए आखिर इन पुरस्कारों का नाम ‘नमन’ ही क्यों पड़ा?