कीवी टीम के इस गेंदबाज ने धौनी की प्रशंसा में कहा- उन्हें गेंदबाजी मत करो

मिचेल मैकक्लेनेघन ने उनकी बल्लेबाजी के बारे बात करते हुए कहा कि उन्हें गेंदबाजी मत करो

By Sameer Oraon | March 23, 2020 9:16 PM

महेंद्र सिंह धौनी का नाम ही ज्यादातर फैंस के दिलो दिमाग में एक ही चीज घूम के आता है वो है उनकी बेहतरीन फिनिशिंग स्टाइल और उनकी . उनकी फिनिशिंग की काबिलियत का लोहा तो पूरी दुनिया मानती है.

हालांकि ये बात अलग है कि फिलहाल कैप्टन कूल अभी भारतीय टीम से दूर हैं लेकिन उनके फैंस को अब भी उनकी वापसी की उम्मीद है. उनके फैंस की लिस्ट में बड़े बड़े दिग्गज भी शामिल हैं जो उनकी बल्लेबाजी का लोहा मानते हैं अब उनकी बल्लेबाजी का दम न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिचेल मैकक्लेनेघन ने भी माना है.

दरअसल मामला ये है कि ट्विटर पर मिचेल मैकक्लेनेघन के एक फैंस ने एक सवाल पूछा. सवाल था महेंद्र सिंह धौनी के बारे में दो शब्द कहिए, जवाब भी बेहद दिलचस्प अंदाज में मिला, कीवी टीम के इस दिग्गज ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी मत करो. मिचेल के इस जवाब को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

अलग थलग हैं मिचेल मैकक्लेनेघन

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड का खिलाड़ी फिलहाल में ही पाकिस्तान सुपर लीग से वापस लौटा है. वापस आने के तुरंत इस खिलाड़ी ने अपने आप को अलग थलग कर लिया है.

विश्व कप के बाद से बाहर हैं धौनी

विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बाहर चल रहे हैं, हालांकि कुछ दिन पहले ही वो आईपीएल को लेकर अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर चुके थे और जम कर मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे, उनका अभ्यास सत्र के दौरान लंबे लंबे शॉट मारने का वीडियो खूब वायरल हुआ था. फिलहाल धौनी कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण अपने गृह नगर में समय बीता रहे हैं.

दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था वापसी मुश्किल है

इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी का टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल है. हालांकि गावस्कर ने कहा था कि वो खुद भी धोनी को आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलते देखना चाहते हैं. 38 साल के धोनी ने पिछला मैच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के तौर पर खेला था. धोनी की अगुआई में भारतीय टीम ने 2007 का टी20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप अपने नाम किया था.

Next Article

Exit mobile version