‘इंडिया मॉडल’ की नकल करने पर PCB पर भड़का यह पाकिस्तान स्टार, कहा- पहले एक काम तो ढंग से कर लो
बीसीसीआई क्रिकेट में अपने नये प्रयोग का काफी तेजी से आगे बढ़ा रहा है. विभिन्न प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान के साथ टीमों को उतारा जा रहा है. पाकिस्तान भी भारत के इस प्रयोग की नकल करना चाहता है. इस पर पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी कामरान अकमल ने अपने बोर्ड को फटकार लगायी है.
कई शीर्ष टीमों ने विभिन्न प्रारूपों में विभिन्न कप्तानों की नीति अपनायी है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस नीति को अपनाने वाली पहली टीमें थीं. भारत ने पिछले एक साल में, विभिन्न प्रारूपों में विभिन्न कप्तानों के साथ कई अलग-अलग टीम को मैदान में उतारा है. जहां कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल स्थापित करने के लिए भारत की सराहना की है, वहीं कुछ ने बहुत अधिक काट-छांट करने और बदलने के लिए उनकी आलोचना भी की है.
कामरान अकमल ने कही यह बात
यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान भी भारत की तरह कई टीमों को मैदान में उतार सकता है, अनुभवी विकेटकीपर कामरान अकमल ने इस पर एक सख्त टिप्पणी की. पाक टीवी डॉट कॉम के इस सवाल पर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि ये पहले एक टीम तो पूरी कर लें. आखिरी बार 2017 में पाकिस्तान के लिए खेलने वाले 41 वर्षीय, ने कहा कि डिपार्टमेंट क्रिकेट के खत्म होने का राष्ट्रीय टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
Also Read: Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर बौखलाया पाकिस्तान, PCB चीफ नजम सेठी ने बुलाई एशियाई परिषद की आपात बैठक
पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट की हालत खराब
कामरान अकमल ने कहा कि आप 2018-19 से पहले 2-3 टीमें बना सकते थे. तब आपके पास घरेलू क्रिकेट था. डिपार्टमेंट क्रिकेट पाकिस्तान में बहुत समृद्ध था. मुझे यह पता है क्योंकि मैं वहां वर्षों से खेल चुका हूं. अब तो ऐसी स्थिति है कि एक टीम भी बना सकना मुश्किल हैृ अगर छह टीमों का होना इतना फायदेमंद होता, तो फवाद आलम इतने सालों बाद वापसी नहीं करते. नियमित कप्तान बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन दोनों बार ट्रॉफी उठाने में नाकाम रहा था.
पिछले सीजन में घर में एक भी टेस्ट नहीं जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान पिछले सीजन में घर में एक भी टेस्ट मैच (खेले -8, जीते -0, हारे – 4, ड्रॉ – 4) जीतने में नाकाम रहा और इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से वाइटवॉश स्वीकार किया. देखा जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ हमेशा प्रतियोगिता वाला रवैया अपनाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी अब नहीं होता है. न ही आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंट्री मिलती है.