इरफान पठान के प्यार में दीवानी थी ये पाकिस्तानी लड़की, ट्वीट में किया खुलासा

पाकिस्तान की महिला ने एक घटना का जिक्र किया है जीमन उन्होंने बताया है कि वो इरफान पठान के प्यार में किस कदर दीवानी थी

By Sameer Oraon | May 24, 2020 7:05 PM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और ऑल राउंडर इरफान पठान ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनके फैंस में कोई कमी नहीं आई है. पठान न सिर्फ अपने स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे बल्कि अपने स्मार्ट लुक के लिए भी खासा प्रचलित हैं. आज भी उनके फैंस की दीवानगी सोशल मीडिया पर नजर आ ही जाती है. जब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिए थे तब तो उनके महिला फैंस की दीवानगी देखने लायक थी. ऐसे ही एक घटना का जिक्र पाकिस्तान की महिला मित्र ने किया है.

उन्होंने ट्विटर हैंडल पर उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वो उनके व्यवहार से प्रभावित हुई थी. उन्होंने लिखा कि ‘2006 के दौरान मैं इऱफान से बेइंतहा प्यार करती थी. उस दौरान अबुधाबी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. उस मैच के दौरान मैं भी स्टेडियम में मौजूद थी. जब मैच खत्म हुआ और प्रेजेंटेशन के बाद खिलाड़ी वापस लौटने लगे तो सिक्योरिटी ने गेट खोल दिया जिससे कोई भी मैदान के अंदर आ-जा सकता था. उस समय सिक्योरिटी को लेकर उतनी पाबंदी नहीं लगाई गई थी.’

इसके बाद मैं मैदान के अंदर गयी और लोगों से उनसे मिलवाने की गुहार लगाने लगी लेकिन मेरी बातों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. तब थक हार कर मैं भारतीय ड्रेसइंग रूम की तरफ गयी और पठान पठान बोल कर चिलाने लगी. ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग मुझे देख कर हंस रहे थे. जिसके बाद पठान बाहर आ गए. उन्होंने कई लोगों को ऑटो ग्राफ दिया. उन्होंने मुझे बुलाया और मेरे साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. साथ ही मुझे उनसे ऑटो ग्राफ भी मिला. गौरतलब है कि 2006 में अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली गयी थी जिसमें यह सीरीज 1-1 के बराबरी पर छूटी थी. पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला भारत ने 51 रन से जीता था. इरफान पठान ने उस मैच की जीत में अहम भूमिका निभाया था. उन्होंने 10 ओवर में 35 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किए थे.

Exit mobile version