आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का सामना इंग्लैंड से हो रहा है. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. बुधवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच के दौरान एक पाकिस्तानी लड़की का ‘फ्लाइंग किस’ वायरल हो रहा था. वहीं, लड़की का भारत के लिए संदेश फिर से इंटरनेट का ध्यान आकर्षित कर रहा है. नताशा नाम की यह लड़की कल हुए मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों को फ्लाइंग किस भेजती नजर आयी थी.
सफेद टी-शर्ट पर छोटे पाकिस्तानी झंडे के साथ उसकी तस्वीर इंटरनेट पर तुरंत हिट हो गयी. उन्हें सिडनी में अपने दोस्तों के साथ डांस करते और मैच का पूरा आनंद लेते देखा गया. नताशा को सेमीफाइनल मैच के दौरान पाकिस्तान के लिए दुआ करते हुए भी देखा गया. अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये गये एक संदेश में, ऑस्ट्रेलिया में रह रही पाकिस्तानी लड़की ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान को टी 20 विश्व कप फाइनल में खेलते देखना चाहेगी.
Also Read: T20 WC: पाकिस्तान ने 2007 के इतिहास को दोहराया, अब रोहित के पास धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
ऐसा नहीं है कि वह पाकिस्तानी लड़की भारतीय क्रिकेट टीम की फैन है. वह तो भारत को केवल इसलिए फाइनल में पहुंचते देखना चाहती है कि वहां पाकिस्तान, भारत को हरा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में गेंदबाज नसीम शाह उनके फेवरेट हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गया है. उन्होंने आखिरी बार 2009 में इंग्लैंड में लॉर्ड्स में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर यह खिताब जीता था.
https://twitter.com/NatashaOfficiaI/status/1590406572949508096
https://twitter.com/NatashaOfficiaI/status/1590568934625116161
मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत के खिलाफ और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ हार गया था. उन्होंने नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ वापसी की. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच एक वर्चुअल क्वार्टर फाइनल बन गया जब दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड से हार ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश करने का द्वार खोल दिया. दो एशियाई टीमें भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गये. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा.