हेरोइन रखने के आरोप में श्रीलंका का यह युवा गेंदबाज पुलिस हिरासत में, डेब्यू मैच में ही हैट्रिक विकेट लेकर मचाया था तहलका
श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका को पुलिस ने हिरोइन रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका को पुलिस ने हिरोइन रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना तब हुई जब वह पन्नाला शहर पहुंचे थे. जब उनके कार की जांच की गयी तो उनके कार से 2 ग्राम हिरोइन बरामद हुआ है. उनके साथ में एक व्यक्ति और था उन्हें भी न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है. सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 2 हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
कैसे आए पुलिस के हिरासत में
श्रीलंका में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लॉक डाउन किया हुआ है इसके बावजूद वो दूसरे शहर पन्नाला जा रहे थे . इस खिलाड़ी के साथ एक और व्यक्ति मौजूद था. एक चेक पोस्ट के पास पुलिस ने जांच के मकसद से इनलोगों को रोका. जांच में पता चला कि उनके कार में 2 ग्राम हीरोइन है. जिसके बाद पुलिस ने उस हीरोइन को जब्त कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सोमवार को इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 2 हफ्ते पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश सुनाया गया है. इस दौरान इस खिलाड़ी से गहन पूछताछ की जाएगी.
2018 में किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण
आपको बता दें कि शेहान मदुशंका ने श्रीलंका की तरफ से वर्ष 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था. और पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक विकेट अपने नाम किया था. इस साल भी 2 टी 20 मैच खेले. जिसके बाद से लगातार अपनी फिटनेस की समस्या से जूझते रहे और क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएं. बता दें कि श्रीलंका में 20 मार्च से लॉक डाउन है. हालांकि मंगलवार से वहां की सरकार कुछ ढील देने के मूड में है.