पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली अपने आदर्श रोहित शर्मा की हर गेंद को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार बार दोहरे शतक जमाना चाहते हैं. इस साल अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अली का इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में चयन हुआ है. उन्होंने एक ऑनलाइन मीडिया संवाद में कहा,‘‘ जहां तक आदर्श का सवाल है तो मेरे रोलमॉडल रोहित शर्मा हैं.
मैं बतौर खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद करता हूं और शीर्षक्रम पर टीम को वैसी ही आक्रामक शुरूआत देना चाहता हूं. उनकी तरह सफाई से बड़े शॉट लगाना चाहता हूं. वह तीनों प्रारूपों में शानदार खेलते हैं. ” अली ने कहा ,‘‘सबसे बड़ी बात यह है कि वह 50 पार करने पर सौ बनाते हैं और फिर 150 या 200 की सोचते हैं. मैं भी उनकी तरह बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं. वह वाकई मैच विनर हैं.
Also Read: JSW सीमेंट के ब्रांड एंबेसेडर बने सौरव गांगुली और सुनील छेत्री
बता दें कि रोहित शर्मा विश्व में 3 दोहरे शतक बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं. साथ ही वनड क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. साल 2014 में रोहित श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली था. आपको यह भी बता दें कि हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए साल 2019 में फार्स्ट क्लास क्रिकेट में डब्यू किया था. वह पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी के ललिए खेलते हैं. साथ ही हैदर अली ने पीएसएल के लिए 9 मैचों में 158 रनों से ज्यादा के स्ट्राइकरेट के साथ 239 रन बनाए थे.