सचिन तेंदुलकर के इस युवा शिष्य ने कहा- सचिन सर टेक्निक से ज्यादा मानसिक पहलुओं पर देते हैं जोर
पृथ्वी शॉ का कहना है कि वो सचिन तेंदुलकर को अपना गुरु मानते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सचिन से काफी बार मिल चुका हूं वो मुझे क्रिकेट के टेक्निक से ज्यादा मानसिक पहलुओं पर ज्यादा जोर देते हैं.
भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का कहना है कि वो सचिन तेंदुलकर को अपना गुरु मानते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सचिन से काफी बार मिल चुका हूं वो मुझे क्रिकेट के टेक्निक से ज्यादा मानसिक पहलुओं पर ज्यादा जोर देते हैं. ये बातें उन्होंने लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जब मैं आठ साल का था तब मैं सचिन तेंदुलकर से मिला. वो मुझे काफी कुछ सीखाते हैं.
वो मुझे बताते हैं कि ऑफ द फील्ड और ऑन द फील्ड कैसे बर्ताव करना है. सचिन सर आज काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन जब मैं अभ्यास करता हूं तो वो मुझे देखने जरूर आते हैं और मुझसे बात करते हैं. वो मेरी टेक्निक से ज्यादा मेरी मानसिक पहलू पर ज्यादा जोर देते हैं बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले टेस्ट में सैकड़ा जड़ दिया था.
शॉ इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल थे. रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका भी दिया गया जहां वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. आपको बता दें कि डोपिंग मामले में फंसने के कारण उन पर प्रतिबंध भी लगाया जा चुका है. पृथ्वी एक टैलेंटेड बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं और टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहती हैं. पृथ्वी ने 4 टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 335 रन बनाए हैं. 22 फर्स्ट क्लास मैचों में पृथ्वी के नाम 2197 रन दर्ज है जिसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है.