T20 World Cup: विराट कोहली का प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंचे हजारों फैंस, ऐसे किया स्टार बल्लेबाज का स्वागत
भारत और पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर रविवार को मुकाबला करना है. फैंस को इस मुकाबले का काफी समय से इंतजार है. विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए फैंस कब से परेशान थे. जब मेलबर्न में विराट अभ्यास के लिए आये तो दर्शकों का तांता लग गया.
मेलबर्न : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शुक्रवार को जब अभ्यास के लिये मेलबर्न क्रिकेट मैदान में नहीं गये तो उनके प्रशंसक निराश होकर घर पहुंचे थे. लेकिन शनिवार को जब यह स्टार अभ्यास के लिये एमसीजी पहुंचा तो करीब 1000 भारतीय प्रशंसकों के चेहरे खुशी से चमक उठे. जैसे ही कोहली ट्रेनिंग मैदान पर उतरे, इन प्रशंसकों ने जोर से चिल्लाकर अपनी खुशी जाहिर की.
पाकिस्तानी प्रशंसक भी थे मौजूद
विराट कोहली ने गार्ड पहने और अपना नेट सत्र शुरू कर दिया. भारतीय प्रशंसकों के बीच काफी संख्या में पाकिस्तानी समर्थक भी मौजूद थे, जिसमें से एक ने कुछ मजाकिया छींटाकशी करने का प्रयास किया. उसने कहा कि ओ विराट, ओ विराट, जरा बाबर आजम की तरह स्ट्रेट ड्राइव मारके दिखाओ. वहीं कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों ने एक मिनी स्पीकर लेकर देश के एक बैंड का देशभक्ति गाना ‘दिल दिल पाकिस्तान’ गाना शुरू कर दिया.
Also Read: T20 World Cup: दिवाली से पहले तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को धोएगी रोहित शर्मा की ‘सेना’
भारतीय गानों से गुंजा स्टेडियम
सुपरस्टारों की टीम में भुवनेश्वर कुमार को देखना काफी मुश्किल है लेकिन एक ग्रुप ने आशा भोंसले के 1960 के मशहूर गाने ‘परदे में रहने दो’ की तर्ज पर गाते हुए कहा कि भुवी को खेलने दो, भुवी को ना छुपाओ. पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत को कुछ लोगों ने घेर लिया जिसमें से कुछ उनके साथ ‘सेल्फी’ खिंचवाना चाहते थे. श्रीकांत यहां मेजबान प्रसारक की क्षेत्रीय (तमिल) कमेंटरी टीम के साथ पहुंचे हैं.
It wasn't a match day but hundreds of Indian fans turned up to watch #TeamIndia nets today at the MCG. 🇮🇳🥁👏#T20WorldCup pic.twitter.com/z3ZiICSHL8
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
23 को होगा महा मुकाबला
श्रीकांत को इन लोगों को बताना पड़ा कि उन्हें एक शो रिकॉर्ड करना है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर रविवार को खेला जायेगा. मैच की टिकटें चंद घंटों में ही बिक गयी. क्रिकेट प्रेमियों को सबसे बड़ा झटका यह लगा है कि मैच के दिन बारिश का खतरा बना हुआ है मेलबर्न की पिचें ढकी हुई हैं. लेकिन अगर बारिश में यह मैच धुला तो फेंस को बड़ा झटका लगेगा. दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लानिंग तैयार कर ली है.