21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से बढ़ेगा आईपीएल 2021 का रोमांच, शुरू होगा डबल हेडर मुकाबला, यहां देखें पूरा शेड्यूल

कल शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स अपना 10वां मैच खेलेगी. यह मैच जीतने के बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है.

नयी दिल्ली : आईपीएल के दूसरे सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला 25 सितंबर दिन शनिवार को शुरू हो रहा है. इसके बाद कई और डबल हेडर मुकाबले हैं. शनिवार को पहला मुकाबला अबु धाबी में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रायल्स के बीच होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी.

कल शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स अपना 10वां मैच खेलेगी. यह मैच जीतने के बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती है. अब भी प्वाइंट टेबल में दिल्ली ही शीर्ष पर है. दिल्ली ने 9 मैचों में से 7 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि 8 में से 6 मैच जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 16 अंकों की दरकार होती है.

Also Read: IPL 2021 Points Table: दूसरा फेज शुरू होते ही बदल गयी प्लेऑफ की तसवीर, KKR ने किया बड़ा उलट-फेर

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इसने 2008 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. राजस्थान की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. राजस्थान भी दिल्ली के खिलाफ मैच जीतकर अंक तालिका में ऊपर जाना चाहेगी. 8 में से चार मैच जीतकर राजस्थान ने 8 अंक हासिल किये हैं. दूसरे सीजन में लगातार दो मैच हारकर मुंबई की टीम अंक तालिका में 6ठे नंबर पर पहुंच गयी है.

कब-कब है डबल हेडर मुकाबले

शनिवार, 25 सितंबर 2021

पहला मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स.

दूसरा मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स.

रविवार, 26 सितंबर 2021

पहला मैच : चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स.

दूसरा मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस.

Also Read: IPL 2021: शारजाह में आज लगेगी आग जब बेस्ट vs बेस्ट के बीच होगा महामुकाबला, ऐसी होगी RCB और CSK की प्लेइंग 11!

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

पहला मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स.

दूसरा मैच : मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स.

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

पहला मैच : मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स.

दूसरा मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स.

रविवार, 3 अक्टूबर 2021

पहला मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स.

दूसरा मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद.

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

पहला मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स.

दूसरा मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स.

शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021

पहला मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस.

दूसरा मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें