टीम इंडिया को दो विश्व कप जीताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है, लेकिन वह अपने समय में टीम के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक थें. अगर फिटनेस की बात की जाए तो इस समय भी धौनी किसी भी युवा खिलाड़ी से कम नहीं हैं. इस बात का सबसे पुख्ता सबूत उस समय देखने को मिला जब धौनी ने युवा खिलाड़ी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रेस में हरा दिया. यह नजारा आज से चार साल पहले मोहाली में मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिखाई दिया था.
A quick 100 metre dash between @msdhoni and @hardikpandya7. Any guesses on who won it in the end? #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/HpboL6VFa6
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
दरअसल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबला होने वाला था. इस मैच के पहले टीम इंडिया के कप्तान धौनी साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे थें. वहीं इस प्रक्टिस सेशन के दौरान धोनी और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच 100 मीटर की रेस लगी. दोनों ने ही एक साथ दौड़ना शुरू किया, हालाकि पांड्या पहले धोनी से आगे जरूर थे, लेकिन अंत में धोनी ने उन्हें मात दे ही दी. पांड्या की उम्र को देखते हुए, कई लोगों ने उनसे ‘सीनियर’ खिलाड़ी को पछाड़ने की उम्मीद की होगी.लेकिन हुआ इसके विपरीत और धोनी ने 100 मीटर की दौड़ में जूनियर खिलाड़ी को हरा दिया.
इस रेस से साबित हो गया कि 12 साल बड़े होने के बावजू माही स्पीड के मामले में अभी भी हार्दिक से तेज हैंबता दें कि यो-यो टेस्ट पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है क्योंकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने के लिए बीसीसीआई के फिटनेस टेस्ट को पास करना होता है। 2018 में, अंबाती रायुडू और मोहम्मद शमी को टेस्ट में फ्लॉप होने के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था. फिटनेस टेस्ट में सफल होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर वापसी की. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के दौरान एक्शन में दिखाई देंगे. भारत के पूर्व कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान हैं और येलो आर्मी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.