24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: तिलक वर्मा का ड्रीम डेब्यू, शानदार फील्डिंग के बाद बल्ले से मचाया कोहराम, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Tilak Verma: तिलक वर्मा के लिए यह मैच ड्रीम डेब्यू जैसा रहा. उन्होंने शानदार फील्डिंग के साथ-साथ धमाकेदार पारी भी खेली. तिलक ने अपने डेब्यू मैच में 39 रनों की पारी खेलकर एक खास लिस्ट में जगह बना ली है. साथ ही उन्होंने एक बेहतरीन कैच लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

IND vs WI 1st T20, Tilak Verma: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी. वहीं टीम इंडिया के लिए इस मैच में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. तिलक वर्मा का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला तो वहीं मुकेश कुमार ने टी20 डेब्यू किया. तिलक के लिए यह मैच ड्रीम डेब्यू जैसा रहा और इस मैच में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग से भी कमाल किया.

तिलक वर्मा बने सुपरमैन

दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. विंडीज की पारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. कुलदीप यादव की गुगली पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, हालांकि टाइमिंग सही नहीं रही. डीप मिड विकेट पर खड़े तिलक वर्मा ने तेजी से दौड़ लगाई और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. इस कैच को देखकर हर कोई चौंक गया. इसके बाद तिलक वर्मा ने निकोलस पूरन का भी कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तिलक की जमकर तारीफ हो रही है.

तिलक ने बल्ले से मचाया कोहराम

20 साल के तिलक वर्मा को जब डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने अपनी पारी की शुरुआत लगातार दो छक्के जड़कर की और 39 रनों की तूफानी पारी खेली. तिलक ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.27 का रहा. उन्होंने इस पारी की बदौलत एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. तिलक डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

वेस्टइंडीज के हाथों हारी टीम इंडिया

जेसन होल्डर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को पहले टी20 मैच में भारत को 4 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी. वेस्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. इस मैच में तिलक वर्मा भारत की तरफ से हाईएस्ट स्कोरर रहे. उन्होंने सर्वाधिक 39 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (21) और कप्तान हार्दिक पंड्या (19) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे. इनके अलावा संजू सैमसन ने 12 गेंदों में 12 रन, अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 13 रन और अर्शदीप सिंह ने सात गेंदों में 12 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा.

आईपीएल में तिलक का शानदार प्रदर्शन

हाल ही में खेले गए आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 42.88 के औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए थे. पिछले सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक (84* रन) ही निकला था. वहीं आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 36.09 के औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे, जिसमें 61 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे.

तिलक ने घरेलू क्रिकेट में भी किया कमाल

तिलक ने 25 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें 56.18 के औसत से 1,236 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 156* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. तिलक ने अपने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 523 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 47 टी-20 मैचों में 37.31 के औसत और 142.51 के स्ट्राइक रेट से 1,428 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 10 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 मैच में क्यों हारी टीम इंडिया, कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें