IND vs WI: तिलक वर्मा ने गंभीर को पछाड़ा, सूर्यकुमार ने लगाया छक्कों का शतक, तीसरे मैच में टूटे कई रिकॉर्ड्स

India vs West Indies: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा रहे. इस मैच में सूर्या ने जहां तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं तिलक ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

By Sanjeet Kumar | August 9, 2023 9:20 AM

Tilak Varma Makes A Unique Record: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर दमदार वापसी की है. गुयाना में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने सुर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की पारी के दम पर 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत के लिए सूर्यकुमार ने सर्वाधिक 83 रनों की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने भी एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 49 नाबाद रन बनाए. इस मैच में सूर्या ने जहां टी20 क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छूआ तो वहीं अपनी इस पारी के साथ अब तिलक ने एक ऐसे खास क्लब में एंट्री कर ली है.

तिलक वर्मा ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. उन्होंने डेब्यू मैच में 39 और दूसरे टी20 में 51 रन बनाए थे. वहीं तिलक ने तीसरे मुकाबले में 37 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 नाबाद रनों की पारी खेली. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में तिलक वर्मा अब चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो 49 के निजी स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. गौतम गंभीर इस लिस्ट में सबसे पहले साल 2012 में शामिल होने वाले बल्लेबाज थे. वहीं सुरेश रैना साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. जबकि साल 2022 में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49 नाबाद रनों की पारी खेली थी.

करियर के शुरुआती तीन टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

तिलक करियर की शुरुआती 3 इंटरनेशनल टी20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. तिलक ने इस तरह करियर के शुरुआती तीन टी20 मैचों में 69.50 के औसत से 139 रन बनाए. उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार की बराबरी कर ली है. वहीं गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है. गंभीर ने 109 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा टॉप पर हैं. हुड्डा ने 172 रन बनाए थे.

दीपक हुड्डा – 172 रन
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा – 139 रन
गौतम गंभीर – 109 रन

सूर्यकुमार ने लगाया छक्कों का शतक

वहीं स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. साथ ओवरऑल 14वें खिलाड़ी बने हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. उन्होंने 182 छक्के जमाए हैं. उसके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 173 छक्के जमाए हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा   –   182
विराट कोहली – 117
सूर्यकुमार    – 101

कुलदीप के लिए खास फिफ्टी

नेट्स में चोट लगने के कारण दूसरे टी20 मैच में चूकने को मजबूर हुए, कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में वापस आ गए और उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए. कुलदीप ने तीसरे टी20 में जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन को अपने जाल में फंसाया. कुलदीप ने तीन शिकार करते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए और एक बड़ा इतिहास रच डाला. वह टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं.  उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. चहल ने नवंबर 2019 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

भारतीय टीम ने जीता तीसरा टी20 मैच

वहीं मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी कप्तान रोवमैन पॉवेल के 40 रनों की पारी की मदद से 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली. वहीं 160 रनों के टारगेट के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही 164 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 10 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली. विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 और ओबेड मैकॉय ने 1 विकेट लिया.

Also Read: IND vs WI: हार्दिक पंड्या की इस हरकत से फैंस नाराज, कहा- धोनी होते तो ऐसा कभी नहीं करते…

Next Article

Exit mobile version