VIDEO: 6,6,6,1,6,N1,6… TNPL में रनों की बारिश, 19वें ओवर में बने 33 रन, रोमांच की सारी हदें पार
TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स की टीमें आमने सामने थीं. नेल्लई रॉयल किंग्स के बल्लेबाज ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने टीम के लिए 19वें ओवर में 5 छक्कों के साथ 33 रन जड़ कमाल कर दिया.
TNPL 2023, 33 Runs In 19th Over Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों को गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है. सोमवार को नेल्लाई रॉयल किंग्स और डिंडीगुल ड्रेगन्स के बीच खेले गये क्वालिफायर-2 के मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गयी. जब रॉयल किंग्स के बल्लेबाज ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी की जोड़ी ने एक ही ओवर में 5 छक्कों के साथ 33 रन ठोकर मैच का रुख पलट दिया. यह कारनामा मैच में दूसरी पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला, जिससे रॉयल किंग्स ने 7 विकेट से मैच को अपने नाम किया.
19वें ओवर में बटोरे 33 रन
दरअसल, मैच में पहले बैटिंग करते हुए डिंडीगुल ड्रेगन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर खड़ा किया था. 186 रनों का पीछा कर रही नेल्लाई रॉयल किंग्स को आखिरी 2 ओवर यानी 12 गेंदों में 37 रनों की दरकार थी और टीम की ओर से ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर से 19वां ओवर फेंकने आए जी किशोर की पहली गेंद पर ऋतिक ईश्वरन ने शानदार छक्का लगाया. इतना ही नहीं ईश्वरन ने अगले दो गेंदों पर भी छक्का लगाकर हैट्रिक पूरी की.
फिर चौथी गेंद पर ईश्वरन ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर पहुंचे अजितेश गुरुस्वामी. ओवर में पहली गेंद का सामना कर रहे गुरुस्वामी ने जोरदार छक्का जड़ा. अगली गेंद नो बॉल हुई और इस पर एक रन आया. स्ट्राइक पर दोबारा पहुंचे ईश्वरन ने ओवर की आखिरी और फ्री हिट गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया. इस तरह से ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने 19वें ओवर में 33 रन बटोरे.
33-RUN OVER WITH 5 SIXES! 🤯
Insane hitting by Easwaran 🔥 and Ajitesh 💥#TNPLonFanCode pic.twitter.com/GSc41DpGk7
— FanCode (@FanCode) July 10, 2023
आखिरी ओवर में भी गजब का रोमांच
इसके बाद टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की दरकार रह गई थी. लेकिन डिंडीगुल ड्रेगन्स के सुबोध भाटी ने पारी के आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की, जिसकी पहली 5 गेंदों पर महज तीन रन बने. हालांकि, आखिरी गेंद पर ऋतिक ईश्वरन ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. इस दौरान अजितेश गुरुस्वामी ने 44 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाग 73 रन बनाए. वहीं, ऋतिक ईश्वरन ने 11 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से नाबाग 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह नेल्लाई रॉयल किंग्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
Also Read: MS Dhoni ने Deepak Chahar को क्यों बताया ड्रग्स? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह