Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो में पिछले 6 महीने में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, तीन खिलाड़ी ओलंपिक से बाहर
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) शुरू होने में अब 48 घंटे से भी कम समय शेष रह गया है. लेकिन उससे पहले एक निराश करने वाली खबर सामने आ रही है. खेल शुरू होने से महज दो दिन पहले तीन अलग-अलग देशों के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गये हैं.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020 ) शुरू होने में अब 48 घंटे से भी कम समय शेष रह गया है. लेकिन उससे पहले एक निराश करने वाली खबर सामने आ रही है. ओलंपिक खेलों के शुरू होने से दो दिन पहले मेजबान शहर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 1,832 नये मामले दर्ज किये गये जो पिछले छह महीने की सबसे बड़ी संख्या है.
टोक्यो में फिलहाल आपातकाल लागू (emergency imposed) है जो 22 अगस्त तक जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी शुरु होने के बाद यह इस शहर का चौथा आपातकाल है. कोरोना के कारण स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री पर बैन लगा दिया गया है.
Also Read: महिला हैंडबॉल टीम ने नहीं पहनी बिकिनी तो खिलाड़ियों पर लगा भारी भरकम जुर्माना
ब्रिटेन की निशानेबाज कोरोना पॉजिटिव
ओलंपिक शुरू होने से पहले ब्रिटेन को बड़ा झटका लगा है. टॉप रैंकिंग निशानेबाज अंबर हिल अपने देश में ही कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं.
तीन खिलाड़ी ओलंपिक से बाहर
ओलंपिक खेल शुरू होने से महज दो दिन पहले तीन अलग-अलग देशों के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गये हैं. चिली की ताइक्वांडो खिलाड़ी फर्नांडा एग्वायर, नीदरलैंड की स्केटबोर्ड खिलाड़ी केंडी जेकब्स और चेक गणराज्य के टेबल टेनिस खिलाड़ी पावेल सिरुसेक कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण ओलंपिक से बाहर हो गये.
बुधवार को 8 नये मामलों के साथ खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या 75 पहुंच गई है. ओलंपिक शुक्रवार से शुरू होंगे और स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में 8 अगस्त तक चलेंगे.