Loading election data...

Tokyo Olympic : खिलाड़ियों की तैयारी और ट्रेनिंग के लिये BCCI देगा 10 करोड़ रुपये

Tokyo Olympic : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों की तैयारियों और ट्रेनिंग के लिये 10 करोड़ रुपये देने का बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाकर यह फैसला लिया. बैठक में अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिन जय शाह ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 9:36 PM

Tokyo Olympic : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों की तैयारियों और ट्रेनिंग के लिये 10 करोड़ रुपये देने का बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाकर यह फैसला लिया. बैठक में अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिन जय शाह ने हिस्सा लिया.

इस फैसले के बारे में बीसीसीआई ने जानकारी दी और बताया कि बोर्ड ने टाक्यो ओलंपिक दल की तैयारी और ट्रेनिंग के लिए यह राशि देने का फैसला किया है. खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से बात करने के बाद भुगतान का तरीका तय किया जायेगा.

Also Read: WTC Final : 54 गेंदों में 8 रन, पुजारा की धीमी बल्लेबाजी पर डेल स्टेन ने दे दी ऐसी सलाह

बीसीसीआई की मदद से ओलंपिक दल को मिलेगी बड़ी मदद

मालूम हो टोक्यो ओलंपिक खेलों की शुरुआत 23 जुलाई से होगी. किट प्रायोजक के तौर पर ‘लि निंग’ के हटने के बाद बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली इस राशि से दल की कई तरीकों से मदद होगी जिसमें ट्रेनिंग और तैयारियां शामिल हैं. बीसीसीआई हमेशा ओलंपिक खेलों के विकास में मदद करने में यकीन करता रहा है और ऐसा पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी राशि दान दी गयी हो.

Also Read: WTC Final : कोहली के ‘हथियार’ ने टीम इंडिया पर बरपाया कहर, जैमीसन के ‘पंच’ से भारतीय खेमे में खलबली

Next Article

Exit mobile version