विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, तीन भारतीय खिलाड़ी भी हैं सूची में शामिल
विश्व कप के दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. चलिए जानते हैं शुरू से लेकर अभी तक के दौरान किन किन बल्लेबाजो ने सबसे बड़ी पारी खेली है.
मार्टिन गुप्टिल ने वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 215 रनों की पारी खेली.
साल 1996 के वर्ल्ड कप में गैरी कर्स्टन ने यूएई के खिलाफ 188 रनों की नाबाद पारी खेली थी. बाद में ये भारतीय टीम के कोच बन गए थे. इनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने अपना दूसरा वनडे विश्व कप 2011 में जीता था.
सौरव गांगुली ने साल 1999 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी.
विवियन रिचर्ड्स ने साल 1987 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 181 रनों की पारी खेली थी.
डेविड वॉर्नर ने साल 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रनों की पारी खेली थी.
कपिल देव ने साल 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी.
क्विंटन डी कॉक ने साल 2023 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 174 रनों की पारी खेली.
साल 2003 के वर्ल्ड कप में क्रेग विशार्ट ने नामीबिया के खिलाफ 172 रनों की नाबाद पारी खेली थी.