Cricket World Cup 2023: टॉप 10 क्रिकेटर, जो चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से चूक गये
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है. चोट के कारण ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में जगह नहीं बना सके. ऐसे कुछ और भी खिलाड़ी हैं, जो चोट के कारण बाहर हो गये हैं.
आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो चुका है. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम पिछले संस्करण की उपविजेता न्यूजीलैंड से भिड़ रही है. न्यूजीलैंड के लिए खुशी की बात यह है कि कप्तान केन विलियमसन को टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है. उन्हें 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. लेकिन, कई चोटिल खिलाड़ी ऐसे भी थे जो इतने भाग्यशाली नहीं थे कि विश्व कप के लिए अपनी-अपनी टीमों में चुने जाने के लिए समय पर पूरी फिटनेस हासिल कर सकें. ऋषभ पंत, वानिंदु हसरंगा, नसीम शाह, एनरिक नॉर्टजे, टिम साउदी जैसे खिलाड़ियों को यकीनन इस शोपीस इवेंट के लिए मंजूरी मिल गई होती. लेकिन, उनकी फिटनेस विश्व कप चयन में आड़े आ गई.
1. ऋषभ पंत (भारत) : पिछले साल के अंत में एक भयंकर कार दुर्घटना के बाद से, ऋषभ पंत ने क्रिकेट खेलना फिर से शुरू नहीं किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज अभी भी पूरी फिटनेस हासिल करने और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
2. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खुद को घायल कर लिया और विश्व कप से बाहर हो गए. वॉर्सेस्टरशायर के लिए खेलते समय उनका दाहिना अकिलीज टूट गया था, जिसे ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा.
3. नसीम शाह (पाकिस्तान) : दुनिया के सबसे होनहार तेज गेंदबाजों में से एक, नसीम शाह को टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही विश्व कप से बाहर कर दिया गया. वह भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में घायल हो गए और तब से ठीक नहीं हुए हैं.
4. एश्टन एगर (ऑस्ट्रेलिया) : पिंडली की चोट के कारण एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप से बाहर हो गए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले उन्हें चोट लगी थी. वह पहले वनडे में भारत के खिलाफ खेलने के लिए ठीक हो गए लेकिन चोट के कारण वह अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए.
5. इबादत हुसैन (बांग्लादेश) : एसीएल चोट के कारण बांग्लादेश के स्टार को विश्व कप से बाहर होना पड़ा. चोट की गंभीरता को देखते हुए इबादत लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेंगे.
6. एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका) : इस तेज गेंदबाज की विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को बड़ी कमी खलेगी. खासकर उनके इंडियन प्रीमियर लीग के अनुभव के कारण. पीठ के निचले हिस्से में चोट लगने के बाद, लिजर्ड विलियम्स को उनकी जगह टीम में लिया गया.
7. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) : श्रीलंकाई टीम के लिए मुख्य रूप से गेंद से सुपरस्टार हसरंगा लंका प्रीमियर लीग के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वनडे विश्व कप में भाग नहीं ले सके. वह श्रीलंका के लिए एशिया कप 2023 में भी शामिल नहीं हुए थे.
8. अक्षर पटेल (भारत) : कभी विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे अक्षर ने एशिया कप 2023 के दौरान खुद को घायल कर लिया और तब से वह ठीक नहीं हुए हैं. उनकी जगह पर आखिरी समय में भारतीय दस्ते में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है.
Also Read: World Cup 2023 के आगाज पर MS Dhoni से मिले रणवीर सिंह, एक्साइटेड होकर कैप्टन कूल को कर लिया KISS
9. सिसंडा मगाला (दक्षिण अफ्रीका) : दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज के दाहिने घुटने में समस्या बनी रही और उनकी जगह विश्व कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया गया.
10. दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका) : दुष्मंथा चमीरा को अगस्त में लंका प्रीमियर लीग में खेलते समय पेक्टोरल मांसपेशियों में चोट लग गई थी. उसके बाद से उन्होंने श्रीलंका के लिए नहीं खेला है. वह भी इस मार्की इवेंट से चूक गये हैं. श्रीलंका को इस टूर्नामेंट में उनकी कमी खलेगी.