कोरोना संक्रमित भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके बेटे और गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर उन्हें मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. मालूम हो 19 मई को मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव आये थे, जिसके बाद अपने घर पर कोरेंटिन थे.
मजूमदार, बहुतुले और कुलकर्णी ने मुंबई के कोच पद के लिए किया आवेदन
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अमोल मजूमदार, पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले और मुंबई के पूर्व कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने मुंबई का अगला कोच बनने के लिए आवेदन किया है. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने पिछले हफ्ते मुंबई की सीनियर टीम के कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे. आवेदन करने का सोमवार को आखिरी दिन था. कोच पद के लिए जो पात्रता दी गयी है, उसके अनुसार आवेदक के पास 50 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव हो.
आईपीएल खेलकर लौटे खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड टीम को किया ज्वाइन
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की शृंखला से पहले अपनी टीम को ज्वाइन कर लिया है. मालूम हो आईपीएल में न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन, काइल जेमीसन, मिशेल सेंटनर, टीम फिजियो टॉमी सिमसेक और राष्ट्रीय टीम के स्ट्रैंथ एवं अनुकूलन कोच क्रिस डोनाल्डसन शामिल थे.
Also Read: पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की तसवीर पर केएल राहुल ने कर दिया ऐसा कमेंट, हो रहे ट्रोल
कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे पांड्या बंधु
भारतीय क्रिकेट के पांड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोरोना के खिलाफ जंग में मोर्चा संभाल लिया है. क्रुणाल ने ट्वीट किया और बताया, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोरोना केंद्रों में भेजा जा रहा है. हार्दिक ने भी कहा, हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं.
हॉकी इंडिया के पैनल में 126 नये अंपायर और तकनीकी अधिकारी शामिल
हॉकी इंडिया ने अपने पैनल में 126 नये अंपायर और तकनीकी अधिकारी शामिल किये हैं जो सब जूनियर और जूनियर वर्गों में होने वाले घरेलू टूर्नामेंटों में अपनी सेवाएं देने के पात्र होंगे. अंपायर और तकनीकी अधिकारियों (जजों) का चयन सितंबर 2020 से इस साल मार्च तक दो चरण की आनलाइन कार्यशालाओं के बाद किया गया. इस सूची में कुल 60 जज (21 महिला और 39 पुरुष) तथा 66 अंपायर (16 महिला और 50 पुरुष) जोड़े गये हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra