23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए इन जिलों में लगेगा प्रशिक्षण शिविर

आगामी राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर झारखंड तीरंदाजी संघ जुट गई है, और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इसे लेकर बैठकें कर रहे हैं

खरसावां : आगामी राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर झारखंड तीरंदाजी संघ जुट गई है. भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इसको लेकर लॉक डाउन अवधी में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लगातार बैठक कर रहे हैं. जल्द ही तीरंदाजों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस पर खरसावां संवाददाता शचीन्द्र कुमार दाश की रिपोर्ट…

आगामी 20 अक्टूबर से गोवा में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय खेलों के लिए झारखंड तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षण शिविर सरायकेला खरसावां, जमशेदपुर और सिल्ली में लगेगा. साथ ही तीरंदाजी का सीनियर राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट अगले वर्ष रांची या जमशेदपुर में मेजबानी करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय आज भारतीय तीरंदाजी संघ एवं झारखंड तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड तीरंदाजी संघ के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ हुई बैठक में लिया गया.

राष्ट्रीय खेलों के लिए सरायकेला खरसावां में कंपाउंड, जमशेदपुर में रिकर्व और सिल्ली में इंडियन स्पर्द्धा का प्रशिक्षण शिविर लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. बैठक में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए भी चर्चा हुई. वर्तमान में कोविड-19 के कारण थोड़ी परेशानी है. ओलंपिक के लिए फिर से ट्रायल करने पर भी चर्चा हुई.

श्री मुंडा ने कहा कि अब इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि प्रतियोगिता के आयोजन की लागत न्यूनतम हो, क्योंकि कोविड महामारी के बाद पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है, ऐसे में खेलों के आयोजन में भी कैसे खर्च में कटौती हो, यह विचारणीय है.

बैठक में झारखंड के तीरंदाजी प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव आया. खिलाड़ियों का प्रैक्टिस फिर से शुरू करने का गाइडलाइंस जल्द तैयार करने का निर्णय हुआ. श्री मुंडा ने सीनियर नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा.

बैठक में वरीय उपाध्यक्ष बेली बोधनवाला, पूर्णिमा महतो, नवीन, दिनेश साहू, सुमंत मोहंती, विशाल जवानपुरिया, प्रकाश राम, अनिल कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें