12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Travis Head ने डे-नाइट टेस्ट में जड़ा सबसे तेज शतक, तोड़ दिया अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने गुलाबी गेंद टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का अपना ही रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया. एडिलेड में उन्होंने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में यह कारनामा किया.

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हेड ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शनिवार को खेल के दूसरे दिन सिर्फ 111 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने यह कारनामा 2022 में होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उस मैच में उन्होंने शतक बनाने के लिए 112 गेंद लिए थे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि तीनों सबसे तेज पिंक बॉल टेस्ट शतक अब हेड के नाम हैं. उन्होंने 2022 में एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 गेंदों पर शतक बनाया था. यह एडिलेड ओवल में हेड का तीसरा टेस्ट शतक भी है.

Travis Head: हेड ने बुमराह को दिया सम्मान

दूसरे दिन के पहले सत्र में स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रैविस हेड ने भारतीय तेज गेंदबाजों को खूब छकाया. उन्होंने अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल खेला. वह जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सतर्क रहे और उन्हें उचित सम्मान दिया, लेकिन अन्य भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ उनका आक्रामक रवैया जारी रहा. खासकर उन्होंने युवा हर्षित राणा को अपना निशाना बनाया. भारतीय गेंदबाज अच्छी तरह जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिए पहले हेड को रोकना होगा.

टीम इंडिया के खिलाड़ी, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को कितना मिलता है पैसा, जानते हैं आप?

India vs Australia: ताश के पत्ते की तरह भरभरा गई टीम इंडिया, विराट और गिल आउ

Travis Head: हेड को दो बार मिला जीवनदान

हेड को किस्मत का साथ तब मिला जब वह 78 रन पर थे. इस स्कोर पर उन्हें दो जीवनदान मिले. सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर उन्होंने स्लॉग स्वीप पर टॉप एज लगाया और मोहम्मद सिराज ने मिड-ऑन से पीछे की ओर भागते हुए अच्छा प्रयास करने के बावजूद मौका गंवा दिया. हर्षित राणा की गेंद पर अगले ही ओवर में हेड ने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉट खेला और बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत और दूसरी स्लिप रोहित शर्मा के बीच गिरी. भारत के पास पहली स्लिप नहीं थी और पंत ने भी कैच के लिए प्रयास नहीं किया.

Travis Head: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 337 रन

बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने राणा की अगली पांच गेंदों पर तीन चौके लगाए और अश्विन की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा होने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट उतारा, अपने नवजात बेटे को गोद में लेने का इशारा किया और स्टैंड में बैठी अपनी पत्नी और बेटी की ओर हाथ हिलाया. हेड के तूफानी शतक ने ऑस्ट्रेलिया को 300 रन के पार पहुंचाया. हेड को 140 के स्कोर पर आखिरकार मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई पारी 337 रन पर समाप्त हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें