ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने बरपाया कहर, बनाया रिकॉर्ड दोहरा शतक, 36 गेंदों में ठोके 160 रन
साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ट्रेविस हेड ने अपनी 230 रन की पारी में 28 चौके और आठ छक्के उड़ाए.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बुधवार को धमाकेदार पारी खेल सबको चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में ट्रेविस हेड ने एशेज सीरीज से पहले दोहरा शतक ठोक कर कमाल कर दिया है. हेड ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में 127 गेंद में 230 रन की मैराथन पारी खेली. साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हेड ने यह कारनामा क्वींसलैंड के खिलाफ एडिलेड में किया. बता दें कि हेड ने अपने इस धमाकेदार पारी के दौरान 26 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.
The first player to score two double-centuries in Australian domestic One-Day cricket.
Take a bow, Travis Head 👏 #MarshCup pic.twitter.com/AVtv9EFVHo
— West End Redbacks (@WestEndRedbacks) October 13, 2021
साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 28 चौके और आठ छक्के उड़ाए. इससे उनकी टीम ने 48 ओवर के मुकाबले में आठ विकेट पर 391 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हेड ने 65 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने छक्का लगाकर 100 रन का आंकड़ा पार किया. ट्रेविस हेड ने 114 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया. माइकल नेसर की गेंद को दो रन के लिए धकेलकर उन्होंने लिस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया. इस मैच में हेड चौथे ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और 45वें ओवर की पहली गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया.
Also Read: ICC T20 Rankings: ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ने शेफाली वर्मा को दिया बड़ा झटका, छीना नंबर-1 का ताज
ट्रेविस हेड की बात करें वो आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं. वो साल 2016 से लेकर 2017 तक विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. आरसीबी की तरफ से वो कुछ खास नहीं कर पाए. इस वजह से आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया और किसी अन्य फ्रैंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.