टीम इंडिया की इंग्लैंड दौरे से पहले दो दिग्गज क्रिकेटर ट्विटर पर आपस में भिड़ गये. लड़ाई इतनी बढ़ गयी कि अंग्रेज क्रिकेटर ने भारतीय दिग्गज को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर देने की धमकी दे डाली.
दरअसल मामला इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेट माइकल वॉन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर के बीच की है. सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले वसीम जाफर अपने मजेदार ट्वीट के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनकी अकसर वॉन से किसी न किसी बात को लेकर ट्विटर पर झगड़ा चलते रहता है. लेकिन वॉन जाफर से काफी परेशान हो गये और उन्हें एक साक्षात्कार में कहा कि वो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दूंगा.
I would never do that Wasim … No player that got out to my filthy off spin will ever be blocked … #😜 https://t.co/CfkKk670pt
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 27, 2021
क्रिकट्रैकर के साथ बातचीत में वॉन से जब पूछा गया कि सोशल मीडिया में वो किस खिलाड़ी को ब्लॉक करना चाहेंगे, तो वॉन ने जाफर का नाम लिया. हालांकि बाद में वॉन ने कहा,मैं किसी को ब्लॉक नहीं करूंगा. उन्होंने बताया, उन्हें जो गाली देते हैं या फिर फर्जी अकाउंट वाले को वो जरूर ब्लॉक कर देते हैं.
Also Read: IPL 2021 : धौनी खुद चेन्नई सुपर किंग्स से हो जाएंगे अलग, आकाश चोपड़ा ने किया दावा
इधर इस बात पर जाफर ने अपने अंदाज में वॉन को जवाब दे दिया. जाफर ने टीम इंडिया की एक पुरानी तसवीर पोस्ट की, जिसमें जीत के बाद सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं. उस पुरानी तसवीर में जाफर भी टीम का हिस्सा हैं. जाफर ने तसवीर के साथ लिखा, मैं और मेरे साथी, यह जानने के बाद कि वॉन मुझे ब्लॉक करना चाहते हैं.
जाफर के इस ट्वीट पर रि-ट्वीट करते हुए वॉन ने मजाक करते हुए लिखा, ‘मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा वसीम… मेरी खराब ऑफ स्पिन पर आउट होने वाला कोई भी खिलाड़ी कभी ब्लॉक नहीं होगा.
गौरतलब है कि वसीम जाफर ने भारतीय टीम के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट में उन्होंने 5 शतक, दो दोहरा शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1944 रन बनाये. जबकि वनडे में केवल 10 रन बनाये. जाफर ने आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 8 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 130 रन बनाये.
Posted By – Arbind Kumar Mishra