U19 Asia Cup: 1 करोड़ में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी के रहते बांग्लादेश से हार गई इंडिया, आयुष ने जीता दिल

U19 Asia Cup: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 59 रन से हार का सामना करना पड़ा है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर सबकी नजरें टिकी थीं, लेकिन आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा.

By Anant Narayan Shukla | December 22, 2024 9:10 AM
an image

U19 Asia Cup: भारत की अंडर 19 टीम को एशिया कप में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने लगातार दूसरे साल ट्रॉफी पर कब्जा किया. भारतीय टीम को जीत के लिए 199 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया की पूरी पारी 139 रन पर ही सिमट गई. टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने फाइनल मैच में सबसे ज्यादा 26 रन बनाए लेकिन उनका संघर्ष काम नहीं आया और भारत यह मैच 59 रन से हार गया.

पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी की नजरें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर थीं. वे आईपीएल नीलामी के बाद चर्चा में आए थे. भारत के इस बैट्समैन ने ग्रुप स्टेज सहित सभी 5 मैचों में ओपनिंग की. इन मैचों में वैभव ने कुल 176 रन बनाए. पाकिस्तान के पहले मैच में वैभव बिल्कुल ही नहीं चले और 9 गेंदों में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. जापान के खिलाफ दूसरे मैच में भी वैभव केवल 23 रन बना सके. हालांकि उसके बाद यूएई के खिलाफ मैच में वैभव का बल्ला बोला और उन्होंने नाबाद 76 रन बनाए. सेमीफाइनल में वैभव ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 67 रन बनाए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. फाइनल मैच में उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. 

वैभव सूर्यवंशी. इमेज: एसीसी/x

कब चर्चा में आए वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी को 2025 की आईपीएल मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा. वे नीलामी में अपनी उम्र को लेकर चर्चा में आए. उनकी आयु मात्र 13 साल की है. वे आईपीएल की नीलामी के इतिहास में सबसे कम आयु के खिलाड़ी बने हैं. वह राजस्थान के नागपुर कैंप में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया था. रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनको अपनी टीम में शामिल करने के बाद कहा कि हम अपनी टीम में उसे अच्छा माहौल देंगे.

आयुष म्हात्रे. इमेज: एसीसी/x

आयुष म्हात्रे ने दिखाया गेंद और बल्ले से दिखाया आलराउंड प्रदर्शन

इसी टूर्नामेंट के दौरान आयुष म्हात्रे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींंचा. अपने आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने भी ओपनिंग करते हुए 5 मैचों में 176 रन बनाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन, जापान के खिलाफ 54 रन, यूएई के खिलाफ 67 तो सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 34 रन बनाए. लेकिन वे भी फाइनल मुकाबले में केवल 1 रन बना सके. आयुष ने केवल बैटिंग ही नहीं बल्कि बॉलिंग में भी गजब का प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट भी लिए. हालांकि आईपीएल की मेगा नीलामी में 30 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरे आयुष पर किसी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया. अब अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. जापान के खिलाफ उनकी पारी का देखें वीडियो-

प्रथम श्रेणी में दो शतक भी जड़ चुके हैं आयुष

मुंबई के आयुष म्हात्रे आईपीएल की मेगा नीलामी में दूसरे सबसे कम आयु के खिलाड़ी थे. 16 जुलाई 2007 को जन्मे आयुष ने रणजी में कमाल का प्रदर्शन किया है. 6 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में आयुष ने अब तक दो शतक जड़ें हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में मुंबई के लिए पहली पारी में 176 रन बनाए. आयुष ने दिल्ली में सर्विसेज के खिलाफ खेलते हुए भी पहली पारी में 116 रन बनाकर अपने क्रिकेट कौशल को दिखा दिया है. आयुष भले ही सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी गिनती ऑलराउंडर में की जा सकती है. वे दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं. 

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड पर खतरा, 33 साल की उम्र में ही कर दिया कमाल

अतुलनीय! चुस्त कीपर ने पकड़ा दुरुस्त कैच, बल्लेबाज भी हैरान, देखें वीडियो

Exit mobile version