U19 Women’s T20 World Cup: इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदकर भारत फाइनल में, इस टीम से होगी खिताबी जंग
U19 Women's T20 World Cup: भारत की महिला टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदकर अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.
U19 Women’s T20 World Cup: भारत की अंडर19 महिला टीम ने अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. डिफेंडिंग चैंपियन भारत का सामना फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा. रविवार को इस वैश्विक टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट की शानदार जीत दर्ज की थी. भारत ने बाएं हाथ की स्पिनरों परुनिका सिसोदिया (3/21) और वैष्णवी शर्मा (3/23) ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में 113 के स्कोर पर रोक दिया.
कमलिनी ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
भारत ने सलामी बल्लेबाज जी त्रिशा (35 रन, 29 गेंद) और कमलिनी (नाबाद 56 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए और यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया. त्रिशा ने बहुत तेजी से शुरुआत की, जिससे भारत ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए. कमलिनी को भी किस्मत का साथ मिला क्योंकि इंग्लैंड की कप्तान एबिगेल नॉरग्रोव, तेज गेंदबाज अमु सुरेनकुमार की गेंद को कैच नहीं कर पाईं.
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
60 रन की साझेदारी के बाद बाएं हाथ की स्पिनर फोबे ब्रेट की गेंद पर त्रिशा के आउट होने के बावजूद कमलिनी ने अपना संयम बरकरार रखा और सानिका चालके (11 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर भारत को जीत दिला दी. कमलिनी की बल्लेबाजी में ताकत के बजाय सटीक प्लेसिंग और एंगल खोजने की बात थी क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ विकल्प खत्म हो गए थे.
5 ओवर के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज ढेर
इससे पहले, इंग्लैंड के बल्लेबाज स्वीप और पैडल खेलने के अपने इरादे को लेकर बेवजह आउट होते चले गए. परिणामस्वरूप उनमें शुरुआत के 6 बल्लेबाज बोल्ड हुए. देखा जाए तो इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और पांचवें ओवर तक बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद उनकी टीम में उथल-पुथल मच गई. विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और टीम 113 के स्कोर पर लड़खड़ा गई.