17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 रन पर आउट हुई टीम, सिर्फ 10 गेंद में जीता साउथ अफ्रीका, क्रिकेट मैदान पर गजब का अजूबा

U19 Womens World Cup: कल सोमवार को कुचिंग में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अब एक इतिहास रच दिया है. उसने पहली बार विश्वकप खेल रही समोआ की टीम को केवल 16 रन पर आउट कर दिया. यह ICC अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर बन गया है.

U19 Womens World Cup: मलेशिया में महिलाओं का ICC अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. यहां खेले जा रहे मैचों में गजब के उलटफेर हो रहे हैं. कल सोमवार को कुचिंग में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अब एक इतिहास रच दिया है. उसने पहली बार विश्वकप खेल रही समोआ की टीम को केवल 16 रन पर आउट कर दिया. यह ICC अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर बन गया है.

कुचिंग में समोआ ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन 9.1 ओवर में सिर्फ 16 रन पर आउट हो गई. नथाबिसेंग निनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 3/4 विकेट लिए, जबकि बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले. प्रोटियाज ने छह वाइड फेंकी, जिससे समोआ की पारी में सबसे ज्यादा योगदान एक्स्ट्रा का रहा. साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के आगे समोआ के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. यानी समोआ की आधी टीम 0 पर आउट हो गई. 

समोआ के लिए एवेटिया मापू और स्टेला सागाला ने तीन-तीन रन बनाए, जो अपना पहला क्रिकेट विश्व कप खेल रही हैं. हालांकि, लाइनअप में पांच शून्य ने समोआ को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने का कोई मौका नहीं दिया, जिसका मुख्य कारण दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. निनी के तीन विकेटों के अलावा, लेग स्पिनर सेशनी नायडू ने 2 ओवर में 2/0, फे काउलिंग ने 2/4, और कप्तान कायला रेनेके ने 2/5 विकेट लिए.

10 गेंद पर जीती अफ्रीकी टीम

जवाब में, सिमोन लौरेंस और जेम्मा बोथा ने छह-छह रन बनाकर नाबाद रहते हुए लक्ष्य को मात्र 1.4 ओवर में हासिल कर लिया. लौरेंस संभवतः पहले ओवर में ही खेल समाप्त कर सकते थे, लेकिन सुपर-स्लो आउटफील्ड के कारण तीन बेहतरीन शॉट बाउंड्री से चूक गए. साउथ अफ्रीका ने केवल 10 गेंद पर ही जीत हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार दूसरी जीत है. 

मलेशिया का रिकॉर्ड एक ही दिन में समोआ ने तोड़ा

ICC अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले सबसे कम रन के स्कोर का रिकॉर्ड मलेशिया के नाम था . यह अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में अब तक के न्यूनतम स्कोर का नया रिकार्ड है और इससे पहले मलेशिया का न्यूनतम स्कोर 23 रन था जो उसने एक दिन पहले बनाया था जब श्रीलंका ने कुआलालंपुर में मेजबान देश को 162 रन से हराया था. अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि समोआ ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

निनी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस दिन को अपने युवा करियर का एक बहुत ही खास पल बताया. निनी ने कहा, “आज के खेल में मेरा प्रदर्शन वास्तव में विशेष है. मेरे लिए सबसे अच्छा यही रहा कि मैंने इसे सरल रखा और जो मैंने अभ्यास किया था, उसे लागू किया. हमारे प्रबंधन से मिली प्रेरणा – हमें ‘हर गेंद को एक घटना के रूप में’ देखने की याद दिलाती रही – ने आज मेरे प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

नाइजीरिया ने किया था बड़ा उलटफेर

दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को मलेशिया में खेले जा रहे 2025 आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर सिक्स चरण में जगह बना ली. जूनियर प्रोटियाज ने विश्व कप में लगातार दो जीत के साथ पदार्पण कर रहे समोआ को दस विकेट से हराया, जिससे अगले दौर में उनकी प्रगति सुनिश्चित हो गई. इस बीच, सोमवार को नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड की टीम को दो रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया. नाइजीरिया ने अपनी पारी में 65/6 रन बनाए, जिसे 13 ओवरों में घटा दिया गया और फिर न्यूजीलैंड को निर्धारित 13 ओवरों में 63/6 पर रोक दिया.

विश्व क्रिकेट में उलटफेर, नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, सांसे रोक देने वाले मैच में दो रन से जीता अफ्रीकी देश, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें