U19 World Cup: भारत लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की पहली टीम, यश ढुल ने बनाया रिकॉर्ड
भारत की अंडर 19 टीम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय टीम लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की पहली टीम बनी है. आईसीसी ने ट्वीटर पर यह जानकारी साझा करते हुए टीम इंडिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
भारत की अंडर-19 टीम लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. कप्तान यश ढुल की अगुवाई में टीम ने बुधवार को मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से करारी शिकस्त दी. अब भारत का फाइनल में शनिवार को इंग्लैंड से मुकाबला होगा. भारत लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया
कप्तान यश ढुल ने 110 रनों बनाकर भारत को एक मतबूत स्कोर खड़ी करने में मदद की. जबकि उप कप्तान शेख रशीद ने भी बल्ले से 94 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. दोनों ने 204 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत को 37/2 से उबरने में मदद मिली और अंततः 290/5 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 194 रन पर ढेर हो गयी.
Also Read: U19 World Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, कोरोना से उबरने के बाद यश ढुल सहित पांच खिलाड़ियों की वापसी
गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना प्रभाव छोड़ा. विक्की ओस्तवाल ने 3/42 का दावा करते हुए टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और निशान सिंधु (2/25) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 42 ओवर में 194 रन पर ढेर कर दिया. हालांकि भारत के लिए शुरुआत बहुत आशाजनक नहीं थी. टॉस जीतकर और बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने अनुशासित तरीके से गेंदबाजी की और भारत को कोई फ्रीवे नहीं करने दिया.
India become the first team in #U19CWC history to qualify for four consecutive finals 👏 pic.twitter.com/KNVU6tEPKT
— ICC (@ICC) February 2, 2022
यश ढुल और रशीद ने संभाली पारी
सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी को विलियम साल्जमैन ने बोल्ड किया और जैक निस्बेट ने हरनूर सिंह पन्नू को सस्ते में पैक करके भेजा. लेकिन वहां से, धुल और रशीद ने पारी को संभाला. दोनों ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. ढुल और रशीद ने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए क्रमशः 64 और 78 गेंद का सामना किया. इसेक बार रशीद तेजी से रन बनाने लगे.
Also Read: U19 Asia Cup 2021: भारत ने यूएई को 154 रन से रौंदा, चमके यश ढुल और हरनूर सिंह
रवि कुमार ने विकेट से की शुरुआत
गेंद के साथ रवि कुमार ने एक अच्छी शुरुआत प्रदान की क्योंकि उन्होंने इन-फॉर्म टीग विली को फंसाया. कैंपबेल केलावे और कोरी मिलर ने 68 रनों की साझेदारी के साथ पुनर्निर्माण करने की कोशिश की. इससे पहले रघुवंशी ने स्टैंड तोड़ा और ओस्तवाल पार्टी में शामिल हो गये. ऑस्ट्रेलिया का पतन शुरू होते ही स्पिनरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.