अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज रवि कुमार (Ravi Kumar) ने अपनी घातक गेंदबाजी से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को जमकर डराया. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को केवल 111 रन पर ऑल आउट कर दिया और 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया.
रवि कुमार की स्विंग गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी ढेर
रवि कुमार की स्विंग गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज ढेर हो गये. उन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी में केवल 14 रन देकर 3 विकेट चटकाये.
रवि कुमार के पिता हैं सीआरपीएफ जवान
रवि कुमार के पिता सीआरपीएफ जवान हैं. रवि कुमार का जन्म कोलकाता में हुआ, लेकिन बाद में उनका पुरा परिवार उत्तरप्रदेश चली गयी. रवि कुमार ने यूपी में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया. रवि ने सबसे पहले टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलना शुरू किया, बाद में बंगाल की टीम में शामिल हुए.
रवि कुमार को जहीर खान के विकल्प के रूप में देखा जा रहा
रवि कुमार की खासियत उनकी स्विंग बेंदबाजी है. बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को जहीर खान के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. रवि कुमार गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं. इसके अलावा लंबाई अच्छी होने से उन्हें अतिरिक्त उछाल भी मिलती है. बताया जाता है कि रवि कुमार नयी गेंद से विकेट चटकाने में माहिर हैं.
भारतीय टीम में पूरी हो सकती है बायें हाथ के तेज गेंदबाज की कमी
रवि कुमार के रूप में भारतीय टीम में बायें हाथ के तेज गेंदबाज की कमी पूरी हो सकती है. जहीर खान, इरफान पठान और आशीष नेहरा के संन्यास लेने के लिए भारतीय टीम में बायें हाथ के तेज गेंदबाज की लंबे समय से तलाश हो रही है. अगर रवि कुमार का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहता है, तो आने वाले दिनों में बायें हाथ के विकल्प साबित हो सकते हैं.