Loading election data...

U-19 World Cup: पाकिस्तान का वर्ल्ड कप का सफर खत्म, ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान की अंडर 19 टीम का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो चुका है. पाकिस्तान अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार गया है. इस हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच जीतने वाली टीम से होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 5:00 PM

आईसीसी अंडर-19 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप का सफर यहीं खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रन से हराया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 विश्व कप सुपर लीग सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गयी है.

पाकिस्तान हुआ बाहर

टीग वायली और कोरी मिलर के अर्धशतकों के साथ-साथ कैंपबेल केलावे के 47 रनों ने ऑस्ट्रेलिया को अपने 50 ओवरों में सात विकेट पर 276 रन बनाने में मदद की और यह एंटीगुआ में पाकिस्तान के लिए बहुत अधिक साबित हुआ. तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी को छोड़कर, पाकिस्तान अपने लक्ष्य का पीछा करने में हमेशा पीछे रहा. अंततः ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आक्रमण के आगे बेबस पाकिस्तान 157 रनों पर सिमट गया.

Also Read: अंडर-19 वर्ल्ड कप : युगांडा के खिलाड़ियों से मिले एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण, दिये कई टिप्स
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर बनाये 276 रन

पाकिस्तान ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण के लिए चुना, लेकिन जल्द ही उस निर्णय पर पछतावा हुआ क्योंकि केलावे और वायली (71) ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े. केलवे को कासिम अकरम (3-40) की गेंद पर स्टंप आउट कर दिया गया. लेकिन इसके बाद मिलर क्रीज पर आ गये और उन्होंने 64 रन के साथ रन-रेट को तेज कर दिया.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज नाकाम

101 की उनकी पारी को आविस अली ने समाप्त कर दिया. मिलर ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 203 पर छोड़ा. इसके बाद केवल 10 ओवर शेष बचे थे. कप्तान कूपर कोनोली ने 33 रन बनाए और विलियम साल्जमैन ने सातवें नंबर पर 14 गेंदों में 25 रनों की तेज पारी खेलकर लक्ष्य को बड़ा बना दिया. जवाब में पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहे और वे 157 रन पर ऑलआउट हो गये.

Also Read: ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट दादा तरलोचन बावा की विरासत संभाल रहे हैं भारत अंडर 19 स्टार राज अंगद बावा
भारत जीता तो ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया का सामना शनिवार को भारत और गत चैंपियन बांग्लादेश के बीच होने वाले फाइनल सुपर लीग क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारत ग्रुप लीग के अपने सभी मैच जीतकर ग्रुप टॉपर के रूप में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है.

Next Article

Exit mobile version