U19 World Cup: ‘हर बार ऑस्ट्रेलिया से ही क्यों हारते हैं हम’, सोशल मीडिया पर छलका भारतीय फैंस का दर्द

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी जीत ली. तीन महीने में यह दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार है. दोनों बार भारत ऑस्ट्रेलिया से ही हारा है. इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया.

By AmleshNandan Sinha | February 12, 2024 10:32 AM

रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत ऑस्ट्रेलिया से ही हारा था. इस हार के बाद करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया. लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. कुछ फैंस ने सवाल उठाए कि हम हर बार ऑस्ट्रेलिया से ही क्यों हार जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय आईसीसी की तीन ट्रॉफियां हैं और ऑस्ट्रेलिया ने इन तीनों को भारत को ही हराकर हासिल की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली. अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत ऑस्ट्रेलिया से ही हारा.

Also Read: U19 WC: ऑस्ट्रेलिया ने तीन महीने के अंदर दूसरी बार तोड़ा भारत का दिल, पहले सीनियर, अब जूनियर ने किया निराश

79 रनों से हारा भारत

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को 79 रनों से हराकर चौथी बार खिताब जीता. 2010 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले दो बार भारत का सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और दोनों बार उसे मुंह की खानी पड़ी थी. तीन महीने के अंदर भारत दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में अजेय रहा और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया.

भारत की हार से फैंस नाराज

भारत की हार से फैंस काफी दुखी है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. लोग कई प्रकार के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हम छठी बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे हैं. एक ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया हर बार भारत का सपना तोड़ देता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, हम हर बार ऑस्ट्रेलिया से ही क्यों हार जाते हैं. हालांकि कई यूजर्स ने युवा टीम का हौसला बढ़ाया है और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की सलाह दी है.


Also Read: IND vs AUS, ICC U19 World Cup Final: 13 साल बाद फिर चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, दूसरी बार टूटा भारत का दिल

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 254 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने बेनोनी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 50 ओवर में टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. पूरे टूर्नामेंट में भारत ने जैसा प्रदर्शन किया था, उसे देखकर यह लक्ष्य काफी कठिन नहीं लग रहा था. लेकिन भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और टीम के स्टार बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. अर्शिन कुलकर्णी और मुशीर खान पहले पावरप्ले में ही आउट हो गए.

पहली बार एकल अंक पर आउट हुए कप्तान

बियर्डमैन ने टूर्नामेंट में पहली बार भारत के कप्तान उदय सहारन को एकल अंक में आउट किया. इसके बाद लगने लगा कि भारतीय टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. आदर्श सिंह (47 रन) और मुरुगन अभिषेक (42 रन) ने क्रीज पर संघर्ष किया, लेकिन वह परिणाम को बदल नहीं पाए. अंतत: भारत 79 रनों से हार गया और खिताब जीतने का उसका सपना टूट गया.

Next Article

Exit mobile version