14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC से पहले इस क्रिकेटर पर लगा 4 साल का बैन, सभी तरह के क्रिकेट खेलने पर लगी रोक

Ghulam Shabbir banned for 4 years शब्बीर पर नेपाल के खिलाफ जनवरी-फरवरी 2019 में हुई सीरीज के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगा. आईसीसी ने बताया कि शब्बीर ने आचार संहिता के नियम 2.4.4, 2.4.5. 2.4.6 और 2.4.7 का उल्लंघन किया है.

t20 world cup 2021 टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईसीसी ने यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज गुलाम शब्बीर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साल का बैन लगा दिया है. शब्बीर पर इस दौरान सभी तरह के क्रिकेट खेलने पर रोक रहेगा. शब्बीर पर लगा प्रतिबंध 20 अगस्त 2025 तक प्रभावी होगा.

शब्बीर पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

मालूम हो शब्बीर पर नेपाल के खिलाफ जनवरी-फरवरी 2019 में हुई सीरीज के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगा. आईसीसी ने बताया कि शब्बीर ने आचार संहिता के नियम 2.4.4, 2.4.5. 2.4.6 और 2.4.7 का उल्लंघन किया है.

Also Read: IND vs ENG: कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली पर भड़का BCCI! बिना इजाजत पब्लिक इवेंट में जाने पर मचा बवाल

शब्बीर ने भी नेपाल और जिंबाब्वे के बीच शृंखला के दौरान आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के छह नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार कर ली है.

Also Read: T20 World Cup: स्पिन गेंदबाज बने टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द! कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती

शब्बीर नेपाल सीरीज के दौरान भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) को भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए संपर्क किए जाने के प्रयासों की जानकारी देने में नाकाम रहे. वह अप्रैल 2019 में जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के लिए संपर्क या आमंत्रण की पूरी जानकारी एसीयू को देने में नाकाम रहे.

उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के संदर्भ में भ्रष्टाचार को लेकर टीम के एक अन्य साथी से संपर्क किए जाने का खुलासा भी नहीं किया और उन तथ्यों तथा घटनाओं को छिपाया जिनकी उन्हें जानकारी थी और जो अन्य प्रतिभागियों के भ्रष्ट आचरण की साक्ष्य बनती.

नियम 2.4.6 के तहत वह एसीयू की जांच में सहयोग करने में विफल रहे क्योंकि उन्होंने आग्रह किए जाने पर अपने सभी मोबाइल जांच के लिए नहीं सौंपे. साथ ही एसीयू ने जो दस्तावेज मांगे वह भी उन्होंने नहीं दिए. साथ ही उन्होंने वह सूचना छिपाकर एसीयू की जांच में बाधा पहुंचाई जो जांच में उपयोगी हो सकती थी (2.4.7).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें