Loading election data...

उमर के भाई कामरान ने पीसीबी पर लगाया आरोप, कहा- इसी तरह के आरोप में पहले कई खिलाड़ियों को मिली बहुत कम सजा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने उमर अकमल पर लगाये गए तीन साल के प्रतिबंध को ‘बेहद कड़ी' सजा करार दिया

By Sameer Oraon | April 28, 2020 12:55 PM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने उमर अकमल पर लगाये गए तीन साल के प्रतिबंध को ‘बेहद कड़ी’ सजा करार देते हुए कहा कि उनका छोटा भाई इसे निश्चित तौर से चुनौती देगा. उमर पर सटोरियों द्वारा संपर्क किए जाने की सूचना नहीं देने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था. टीम से बाहर चल रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस फैसले पर हैरानी जतायी है.

कामरान ने सोमवार की रात यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उमर को दी गयी कड़ी सजा से हैरान हूं. तीन साल का प्रतिबंध बेहद कड़ी सजा है. वह निश्चित तौर पर इसके खिलाफ अपील करेगा. ” पाकिस्तान की तरफ से 57 टेस्ट, 153 वनडे और 58 टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों को पूर्व में इसी तरह के आरोपों के लिए काफी कम सजा दी गयी. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह समझना मुश्किल है क्योंकि पूर्व में अन्य खिलाड़ियों पर इसी तरह के अपराध के लिए कम अवधि का प्रतिबंध लगाया गया था जबकि उमर को इतनी कड़ी सजा दी गयी. ”

वह मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज के संदर्भ में बात कर रहे थे जिन्हें सटोरियों की पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण कम अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया था.

गौरतलब है कि क्रिकेटर उमर अकमल को कल ही पीसीबी ने 3 साल के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से बैन कर दिया था. उनके खिलाफ ये आरोप है कि वो सटोरियों से पाकिस्तान सुपर लीग से पहले सटोरियों से मिले थे जिनकी सूचना उन्होंने बोर्ड को नहीं दी. आपको बता दें कि इस क्रिकेटर ने ये खुलासा किया था कि 2015 वर्ल्ड कप के दौरान उनसे फिक्सरों ने बात की थी और मैच छोड़ने के लिए पैसों का भी ऑफर किया गया था.

उन्होंने बताया था कि वो मैच भारत के खिलाफ था. यो जानकारी कल ही पीसीबी ने ट्वीट के माध्यम से दी थी, उन्होंने कहा था कि उमर अकमल पर अनुशासनात्मक पैनल के अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर्ड) फजल-ए-मीरन चौहान की ओर से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट से बैन लगा दिया था जिसमें प्रमुख नाम है पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ रहे सलीम मलिक.

जिसको आईसीसी ने वर्ष 2000 में घूस लेकर खराब प्रदर्शन करने के मामले में लाइफ टाइम बैन किया था. सलीम को इस कारण जेल भी जाना पड़ा था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लाइफ टाइम बैन होने वाले और जेल जाने वाले सलीम पहले क्रिकेटर थे. इसके बाद पाकिस्तान के अता-उर रहमान का नाम आता है, वर्ष 2000 में ही ICC ने पाकिस्तान के अता-उर रहमान को भी लाइफ टाइम बैन किया था। रहमान पर सट्टेबाजों से डील करने का आरोप था.

Next Article

Exit mobile version