सावन से पहले महाकाल के दरबार में पहुंचा भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज, फोटोज वायरल

भारत के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव सावन के ठीक पहले उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उमेश के साथ उनकी पत्नी भी नजर आई. उमेश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Saurav kumar | July 3, 2023 3:41 PM

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए कैरेबियाई धरती पर पहुंची हुई है. वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर कई स्टार खिलाड़ियों को मौका भी नहीं मिला है. इस लिस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी नाम शामिल है. टीम से बाहर होने वाले उमेश यादव सावन के ठीक पहले उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उमेश के साथ उनकी पत्नी भी नजर आई. उज्जैन पहुंचे उमेश यादव की फोटो सोशल मीडिया पर सामने भी आई है.

पत्नी के साथ महाकाल के दरबार पहुंचे उमेश यादव

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में उमेश अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दरबार में पहुंचे हैं. महाकाल पहुंच उमेश ने वहां पूजा-पाठ भी किया है. महाकाल मंदिर में पूजा करते समय उमेश पीले रंग की धोनी पहने और कंधे पर चादर लिए हुए नजर आए हैं. उमेश महाकाल की भष्माआरती में भी शामिल हुए. उमेश ने महाकाल की तस्वीरें भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. पवित्र सावन महीने के शुरुआत से ठीक पहले उमेश यादव का महाकाल दर्शन करना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. उमेश यादव की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हैं उमेश यादव

आपको बता दें कि उमेश यादव आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेले थे. हालांकि वह इस खिताबी मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम इंडिया को भी चुकाना पड़ा था और इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उमेश फिलहाल वेस्टइंडीज में होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं. उन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. महाकाल मंदिर में उमेश की तस्वीरें देख फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में शानदार कमबैक करेंगे.

Also Read: SAFF Championship Final: भारत और कुवैत के बीच खिताबी मुकाबला, जानें फ्री में घर बैठे कब-कहां देख सकते हैं लाइव

Next Article

Exit mobile version